सूर्यकुमार यादव का छक्का देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज हैरान, कहा- जीवन में कभी नहीं देखा ऐसा शॉट, VIDEO

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने आग लगा दी. उन्होंने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट लगाये. मोहम्मद शमी जैसे शानदार गेंदबाज की गेंद पर सूर्या ने जो छक्का लगाया, उससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी हैरान हो गये.

By AmleshNandan Sinha | May 13, 2023 9:02 PM

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार की रात पावर-हिटिंग का अद्भुत नजारा पेश किया. सूर्या ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा. सूर्यकुमार को आईपीएल में अपने पहले शतक के लिए 4053 दिन का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. सूर्यकुमार के शॉट ने जहां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं, ऑस्टेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी उनके शॉट से हैरान रह गये.

मोहम्मद शमी के खिलाफ जड़ा शानदार छक्का

सूर्यकुमार यादव ने अपनी शतकीय पारी में कई तरह के शॉट्स दिखाये, लेकिन मोहम्मद शमी के खिलाफ उनके अंतिम ओवर में सूर्या का छक्का कई लोगों को चौंका दिया. यह शॉट ऐसा कमाल का था क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर भी डगआउट के पास बैठकर शॉट की नकल करने का प्रयास करते दिखे. शमी की वाइड पिच की गयी गेंद पर बड़ी खूबसूरती से सूर्या ने छक्के के लिए भेजा.

Also Read: सूर्यकुमार यादव के शतक जड़ने से मुंबई इंडियंस ने लगायी आईपीएल में रिकॉर्ड्स की झड़ी, See List
टॉम मूडी ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार टॉम मूडी सूर्यकुमार के शॉट से पूरी तरह प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि अपने पूरे जीवन में किसी भी बल्लेबाज को इस तरह का प्रयास करते नहीं देखा. मूडी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी वर्टिकल बैट से थर्ड मैन पर छक्का मारते देखा है. मैंने एक कट शॉट थर्ड मैन के ऊपर मारते देखा है. लेकिन मैंने कभी वर्टिकल बल्ले के बीच से ऐसा छक्का नहीं देखा.


इयान बिशप ने भी की तारीफ

सूर्या की तारीफ में मूडी यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवनकाल में खेल के सभी प्रारूपों में लगभग 10 मिलियन गेंदें देखी हैं और मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यह पूरी तरह केवल उनके दिमाग में था कि वह ऐसा करने में सक्षम थे. मूडी अकेले नहीं थे जो इस शॉट से हैरान थे. इयान बिशप, जो वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री ड्यूटी पर हैं, ने शॉट को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए हमेशा “द शॉट” के रूप में जाना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version