14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL में गेंदबाजी के नियम में बड़ा बदलाव, कोहली-धोनी जैसे बल्लेबाजों को होगी मुश्किल

आईपीएल 2024 से पहले नियमों में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब कोई भी गेंदबाज अपने एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकता है. इससे गेंदबाजों को बड़ा फायदा होगा और बल्लेबाजों के लिए यह नियम परेशानी खड़ी कर सकता है.

IPL 2024 गेंदबाजों के लिए ज्यादा रोमांच वाला होने जा रहा है. क्योंकि Indian Premier League 2024 इस बार पेस बॉलरों को दो बाउंसर डालने का मौका देगा. इसका परीक्षण Syed Mushtaq Ali Trophy में इस साल किया जा चुका है. हालांकि Impact Player rule जिसे IPL 2023 में लागू किया गया था, वह कायम रहेगा. टीमों को Playing 11 के अतिरिक्त 4 और खिलाड़ियों का नाम बताना होगा ताकि मैच के दौरान इनमें से किसी एक को Impact Player की तरह इस्तेमाल किया जा सके.

Impact Player का भारतीय होना जरूरी

अगर Playing 11 में कोई टीम 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरती है तो Impact Player का भारतीय होना जरूरी है. इससे IPL की मैच में 4 विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा न खिलाने की परंपरा बनी रहेगी. हालांकि अगर टीम में 3 या कुछ विदेशी खिलाड़ी हैं तो वे Impact Player के रूप में देश से बाहर के क्रिकेटर को ले सकते हैं.

Also Read: IPL 2024 Auction: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की कमान संभालेंगे शाहरुख खान

बॉलर को बैट्समैन को रोक पाने में मदद मिलेगी

इस बीच, सीनियर प्लेयर जयदेव उनादकट ने कहा कि एक ओवर में दो बाउंसर का दिया जाना प्रभावी होगा. इससे बॉलर को बैट्समैन को रोक पाने में मदद मिलेगी. मसलन अगर मैं स्लो बाउंसर फेंकता हूं तो बैट्समैन को यह पता होता है कि अब और कोई गेंद बाउंसर नहीं आएगी. नई व्यवस्था में गेंदबाज अगर एक बाउंसर ओवर की शुरुआत में डालता है तो उसके पास बची गेंदों में एक और बाउंसर फेंकने का मौका रहेगा. अगर कोई बैट्समैन बाउंसर नहीं खेल पाता तो उसे ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी. मुझे लगता है कि यह बदलाव गेंदबाजों के लिहाज से अच्छा होगा.

गेंदबाज अंतिम ओवरों में Yorker की रणनीति अपनाते थे

जयदेव ने कहा कि डेथ ओवरों में भी गेंदबाजों के पास एक ऑप्शन आ जाएगा. अब तक गेंदबाज अंतिम ओवरों में Yorker की रणनीति अपनाते थे. अब दो बाउंसर आ जाने से उनके पास धीमे गेंद फेंकने के साथ Yorker और Bouncer फेंकने का ऑप्शन आ गया है. अगर आप दूसरी बाउंसर नहीं फेंकते हैं तो भी बैट्समैन डरा रहेगा कि अगली गेंद कहीं बाउंसर न हो.

Also Read: IPL 2024 Auction: एमएस धोनी की CSK से RCB तक, इन 10 टीमों की नजरें इन क्रिकेटर्स पर, जानें A to Z

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा?

टूर्नामेंट 22 मार्च से मई अंत के बीच होने का अनुमान है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग मतदान की तारीखों को अंतिम रूप देने में जुटा है. उसके चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही IPL 2024 की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

सबसे तेज डिलीवरी, आईपीएल 2023

लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 154.1 किलोमीटर प्रति घंटा (95.7 मील प्रति घंटा)

उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद) – 152.1 किलोमीटर प्रति घंटा (94.5 मील प्रति घंटा)

मार्क वुड (लखनऊ सुपर जाइंट्स) – 151.2 किलोमीटर प्रति घंटा (94 मील प्रति घंटा)

एनरिच नॉर्टजे (दिल्ली कैपिटल्स) – 148.8 किमी प्रति घंटा (92.4 मील प्रति घंटे)

केएम आसिफ (राजस्थान रॉयल्स) – 148.5 किलोमीटर प्रति घंटा (92.2 मील प्रति घंटा)

Also Read: IPL Auction 2024 Live: 262 करोड़ से अधिक के पर्स के साथ 10 फ्रेंचाइजी लगाएंगे खिलाड़ियों की बोली

भारत के सबसे तेज गेंदबाज

1. उमरान मलिक (आईपीएल) – 157 किमी/घंटा (किसी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद – आईपीएल 2022, डीसी के खिलाफ)

2. इरफान पठान – 153.7 किमी/घंटा

3. मोहम्मद शमी – 153.3 किमी/घंटा

4. नवदीप सैनी – 152.85

5. जहीर खान – 145.1 किमी/घंटा

6. जवागल श्रीनाथ – 154.5 किमी/घंटा

7. इशांत शर्मा – 152.6 किमी/घंटा

8. आशीष नेहरा – 149.7 किमी/घंटा

9. उमेश यादव – 152.2 किमी/घंटा

10. वरुण एरोन – 152.5 किमी/घंटा

11. मोहम्मद निसार – 150+

12. जसप्रीत बुमराह – 153.26 किमी/घंटा

13. भुवनेश्‍वर कुमार – 140 किमी/घंटा

14. आरपी सिंह – 147 किमी/घंटा

15. एस श्रीसंत – 149.3 किमी/घंटा

16. शिवम मावी – 149.3 किमी/घंटा

17. अजित अगरकर – 145.5 किमी/घंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें