T20 World Cup: ओपनर के तौर पर कोहली को खेलाना पड़ेगा टीमों पर भारी, जाने अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके रिकॉर्ड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ नौ बार ओपनिंग की हैं. हालांकि इनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और अगर टी-20 विश्व कप में ओपनिंग करते हैं, तो विरोधियों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.

By Bidhan Chandra Mishra | May 11, 2024 1:06 AM
an image

T20 World Cup: एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेली जानेवाली टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय टीम 2011 के बाद कोई विश्व खिताब नहीं जीत सकी है. अंतिम बार टी-20 विश्व कप का भी खिताब 2007 में जीता था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार विश्व खिताब के सूखे को खत्म करना चाहती है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. कई दिग्गजों की राय है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनेवाले विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करें. यह मांग इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उनके फॉर्म को देखने के बाद आया है. पूर्व भारतीय कैप्टन सौरव गांगुली ने भी शुक्रवार को भारतीय टीम प्रबंधन से विराट कोहली से ओपनिंग कराने की मांग की है. कोहली आईपीएल के 12 मैचों में 153.51 की स्ट्राइक रेट से और 70.44 के औसत से 634 रन बना कर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. हलांकि अंतरराष्ट्री मैचों की बात करें, तो विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ नौ बार ओपनिंग की हैं. हालांकि इनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और अगर टी-20 विश्व कप में ओपनिंग करते हैं, तो विरोधियों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.

VIRAT KOHLI नौ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में बना चुके हैं 400 रन

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में कुल 9 मैचों में ओपनिंग की है. 57.14 की औसत और 161.29 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 400 रन बनाये हैं. वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें, तो कोहली ने 117 मैच खेला हैं और 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 4,037 रन बनाये हैं. एक शतक और 37 अर्धशतक इनमें शामिल हैं.

Dharamshala: royal challengers bengaluru’s players virat kohli

T-20 में ओपनर के तौर पर अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था शतक

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें, तो ओपनर के तौर पर उन्होंने शतक जड़ा था. वर्ष 2022 में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे. स्ट्राइक रेट 200 रहा था. विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट में ओपनर के तौर पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने बतौर ओपनर 100 से अधिक टी-20 मैच खेले हैं और 4500 के आसपास रन बनाये हैं. कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हैं. करीब 4000 रन बना चुके हैं.

ALSO READ : IPL 2024: CSK vs GT मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

Exit mobile version