15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा अगर शुरू से अंत तक बल्लेबाजी करते हैं तो उससे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं, हरभजन सिंह का दावा

इंडियंन प्रीमियर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पांच बार खिताब जीता है. इस बार भी मुंबई पूरा दम लगा रही है. रोहित जब लय में होते हैं तो सभी गेंदबाजों को डरा देते हैं.

इंडियंस प्रीमियर लीग 2023 अपने उफान पर है. लीग चरण में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट देख रहे हैं. रोहित शर्मा और एमएस धोनी इस बार भी पहली पसंद बने हुए हैं. इस बार लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स नेटवर्क 18 ने खरीदा है और जियो सिनेमा पर भी फैंस लाइव मैच देख रहे हैं. स्टार के एक शो Ask Star सेंगमेंट में फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में एक्सपर्ट से सवाल पूछने के मौके दिये गये हैं. इसमें फैंस के काफी सवाल आते हैं.

हरभजन ने कही यह बात

हाल ही में एक फैन ने टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक सवाल पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से पूछ लिया. सवाल था कि हरभजन को एमएस धोनी और रोहित शर्मा में किसे गेंदबाजी करने में ज्यादा परेशानी होती है. हरभजन ने बिना किसी लाग लपेट के कहा कि रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा कठिन है. उन्होंने कहा कि रोहित अगर शुरू से अंत तक बल्लेबाजी करते हैं तो उनके बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है.

Also Read: Watch: कोलकाता में गूंजा धोनी-धोनी का नारा, विपक्षी खिलाड़ी भी लगा झूमने, ‘माही’ ने फैंस को दिया खास मैसेज
आखिरी ओवरों में खतरनाक हैं एम एस धोनी

स्टार स्पोर्ट्स ‘क्रिकेट लाइव’ से विशेष रूप से बात करते हुए, भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पूछा गया कि वह रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बीच किसका सामना करेंगे. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, किसी भी दिन, किसी भी समय, गेंदबाजी करने के लिए बहुत मुश्किल बल्लेबाज हैं. मैंने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी नहीं की क्योंकि जब तक वह बल्लेबाजी करने आते थे मेरा स्पेल लगभग खत्म हो चुका होता था. लेकिन मैंने कितनी भी गेंदबाजी की हो, खेल के आखिरी तीन ओवरों में धोनी बहुत खतरनाक खिलाड़ी थे.

रोहित को गेंदबाजी करना मुश्किल

हरभजन ने आगे कहा कि लेकिन अगर हम कुल मिलाकर बात करें तो रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रभाव था. वह बल्लेबाजी कौशल के मामले में एक क्लास खिलाड़ी हैं. धोनी जब अंत में फिनिशर के रूप में आते थे तो खेल के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे, लेकिन अगर रोहित शुरू से अंत तक बल्लेबाजी करते हैं तो उनसे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है. उन्हें गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल काम हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें