IPL 2023: टिम डेविड ने साबित किया कि वह एमआई में कीरोन पोलार्ड की जगह ले सकते हैं, संजय मांजरेकर ने की तारीफ
रविवार को आईपीएल के 100वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया. मुंबई के टिम डेविड मैच के हीरो थे. उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाये. आखिरी ओवर में आये इन छक्कों की मदद से मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौटी है.
सुपर संडे इस बार खास था. खास इसलिए कि 1000वां आईपीएल मुकाबला खेला गया और दोनों मैच की दोनों पारियों में 400 से ज्यादा रन बने. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया. जबकि 1000वें आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने टीम कौशल का प्रदर्शन किया और वानखेड़े स्टेडियम में अपने कप्तान रोहित शर्मा की जन्मदिन पर उनको जीत का तोहफा दिया.
टिम डेविड ने जड़े तीन लगातार छक्के
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में मुंबई की ओर से टिम डेविड के लगातार तीन छक्कों ने मुंबई को यह मुकाबला जीता दिया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि टिम डेविड आखिरकार कीरोन पोलार्ड के संभावित प्रतिस्थापन के रूप में सामने आ रहे हैं जिसकी उम्मीद मुंबई इंडियंस कर रही थी.
Also Read: MI vs RR: क्या रोहित शर्मा के साथ हुई चीटिंग? गेंद से नहीं संजू सैमसन के ग्लव्स से गिरी थी गिल्लियां! VIDEO
संजय मांजरेकर ने की टिम डेविड की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि टिम डेविड द्वारा दिखाया गया संयम अविश्वसनीय था, उन्हें संभावित कीरोन पोलार्ड प्रतिस्थापन के रूप में देखा गया था और उन्होंने इसे साबित कर दिया. मैच जीतने वाला प्रभाव और गेंदों को रनों में बदलना उन्हें बाकी की तुलना में बेहतर बनाता है. वानखेड़े में राजस्थान की ओर से युवा यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा.
WHAT. A. CATCH! 🤯
Spectacular effort from Sandeep Sharma to get the wicket of Suryakumar Yadav 👏🏻👏🏻#MI need 43 off 18.
Follow the match ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/0PVyi5z7SB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
हरभजन ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर हरभजन सिंह ने कहा कि इस शानदार शतकीय पारी ने यशस्वी जायसवाल के लिए संभावनाओं के द्वार पूरी तरह से खोल दिये हैं. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. जायसवाल के पास हर तरह के शॉट हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक साहसी बल्लेबाज हैं. जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की वजह से भारतीय क्रिकेट फल-फूल रहा है. जायसवाल ने रविवार को 62 गेंद पर 124 रन बनाये.