विराट कोहली आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का दावा
आईपीएल 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है. आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीतना जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का दावा है कि विराट कोहली अपनी टीम को जीताने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
आईपीएल 2023 प्लेऑफ की रेस तेज हो गयी है. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ही एक मात्र टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. तीन स्थानों के लिए रेस अब भी जारी है. तीन प्लेऑफ़ बर्थ के लिए कम से कम पांच टीमें अभी भी संघर्ष कर रही हैं. गुरुवार को प्लेऑफ़ बर्थ को सुरक्षित करने के लिए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी जो बाहर हो गयी है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा दम लगायेगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं.
टॉम मूडी ने कही यह बात
गुरुवार की रात हैदराबाद के हाथों बैंगलोर की हार उसकी सभी उम्मीदों को समाप्त कर सकती है. आरसीबी अगर हारती है तो मुंबई के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जायेगा. ऑस्टेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी का मानना है कि विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए टॉम मूडी ने कहा कि आधे चरण में आरसीबी का फॉर्म कम हो गया था, उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे चरण में चमक खो दी. उनके पास विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है, जो आरसीबी को प्लेऑफ की दौड़ में बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
Also Read: IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने घर पर दी बिरयानी पार्टी, विराट कोहली समेत पूरी RCB टीम पहुंची, फोटो वायरल
यूसुफ पठान ने टीम वर्क की दी सलाह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने इस साल आरसीबी के अभियान में टीम वर्क की कमी को उजागर किया और टीम एक बार फिर केजीएफ (कोहली, मैक्सवेल और फाफ) पर काफी निर्भर नजर आयी. पठान ने कहा कि आरसीबी को एक टीम के तौर पर खेलना होगा. अब समय नहीं है कि आरसीबी को सिर्फ तीन खिलाड़ियों (कोहली, मैक्सवेल और फाफ) पर निर्भर रहना चाहिए. अब हर खिलाड़ी को आगे आना होगा. आगे बढ़ो और अपनी जिम्मेदारी निभाओ. इस बीच, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को काफी आसानी से हरा दिया लेकिन शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गयी.
पंजाब की हार से आरसीबी को हुआ फायदा
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया कि पंजाब की हार से निश्चित रूप से आरसीबी, एमआई और सीएसके के शिविरों को उनके करो या मरो के खेल से पहले कुछ राहत मिली है. उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स की हार से आरसीबी फायदे की स्थिति में है. मुंबई इंडियंस को भी मौका मिलेगा लेकिन उनका भाग्य भी सीएसके और डीसी के बीच मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा. इरफान ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों खलील अहमद और कुलदीप यादव की भी धर्मशाला ट्रैक का अच्छा उपयोग करने और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने से रोकने के लिए प्रशंसा की.