विराट कोहली ने की क्रिस गेल के सर्वाधिक आईपीएल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन तेंदुलकर हुए प्रभावित

विराट कोहली ने गुरुवार को हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़कर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. उन्होंने अब तक आईपीएल में 6 शतक जड़ा था. विराट के बल्ले से इस मैच में रन ऐसे निकल रहे थे कि महान सचिन तेंदुलकर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

By AmleshNandan Sinha | May 19, 2023 12:21 AM

विराट कोहली गुरुवार की रात अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और दुनिया खुशी से झूम उठी जब उन्होंने एक शानदार शतक जड़ा. इस महान बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 62 गेंदों पर अपना छठा आईपीएल शतक लगाया और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतक की बराबरी की. हैदराबाद के खिलाफ कोहली शुरू से ही अपने आक्रामक तेवर में थे. उन्होंने पहली और दूसी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेलते हुए चौका जड़ा.

दोनों पारियों में लगा शतक

हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन के शतक के बाद विराट कोहली पहली गेंद से ही काम पर लग गये. कोहली का एक-एक शॉट शानदार था. उनका भरपूर साथ कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की, जबकि लक्ष्य 187 रन ही था. डुप्लेसी ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. ठीक उसके बाद विराट के बल्ले से भी अर्धशतक निकाला, उसके बाद कोहली कहां रुकने वाले थे.


आरसीबी अंक तालिका में टॉप 4 में

कोहली और डुप्लेसी की पारी के दम पर आरसीबी टॉप चार में पहुंच गयी है. कोहली ने जो बल्लेबाजी की उसकी तारीफ हर ओर से हो रही है. यहां तक ​​कि महान सचिन तेंदुलकर भी इससे काफी प्रभावित हुए थे. सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि यह स्पष्ट था कि यह पहली ही गेंद से विराट का दिन होगा जब उन्होंने वह कवर ड्राइव खेला था. विराट और फाफ दोनों हर समय नियंत्रण में दिखे, उन्होंने न केवल कई बड़े शॉट खेले बल्कि एक सफल साझेदारी बनाने के लिए विकेटों के बीच अच्छी तरह से दौड़ लगायी.


कोहली और डुप्लेसी के बीच शानदार साझेदारी

कोहली और डुप्लेसी जिस प्रकार खेल रहे थे, उनके लिए बड़ा से बड़ा लक्ष्य छोटा लग रहा था. सचिन ने भी इस बात को माना. कोहली और डु प्लेसिस के आक्रामक खेल की बदौलत आरसीबी ने केवल 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 132 रन बना लिये. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार का 15वां ओवर आया, जिसमें कोहली ने लगातार चार चौके लगाकर अपने शॉट दिखाये, जिससे दूसरे छोर पर आरसीबी के कप्तान भी हैरान रह गये.

Next Article

Exit mobile version