WTC Final से पहले विराट कोहली हुए चोटिल, आरसीबी के चीफ कोच ने दिया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2023 में आपने आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गये हैं. क्षेत्ररक्षण के दौरान विराट के घुटने में चोट लगी और मैदान से बाहर चले गये. यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के दौरान हुई.
आईपीएल 2023 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गये. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चीफ कोच संजय बांगड़ ने यह जानकारी दी. गुजरात के खिलाफ मैच में फिल्डिंग के दौरान विराट को घुटने में चोट लगी है. हालांकि, बांगड़ ने आश्वस्त किया कि विराट की चोट चिंताजनक नहीं है. रविवार को मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाये. उन्होंने आईपीएल में क्रिस गेल के सबसे अधिक 7 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
आखिरी मुकाबले में विराट ने जड़ा शतक
विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद फिल्डिंग के दौरान विजय शंकर का शानदार कैच लपका. लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया. कोहली की मदद के लिए फिजियो मैदान में आये और इस स्टार बल्लेबाज को मैदान के बाहर ले गये. गुजरात की पारी के दौरान अंतिम पांच ओवर विराट डगआउट में बैठे नजर आये. आरसीबी के बाहर होने के बाद विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ सोमवार को मुंबई लौट गये हैं.
Also Read: RCB की हार पर नवीन उल हक ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक! फैंस ने दिया करारा जवाब
संजय बांगड़ ने की विराट की तारीफ
विराट कोहली की तारीफ करते हुए आरसीबी के कोच संजय बांगड़ ने कहा कि उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जड़े हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने काफी दौड़ लगाई. कुछ दिन पहले खेले गये मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए.
WTC Final में टीम का हिस्सा हैं कोहली
कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे. काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे. केएल राहुल और जयदेव उनादकट भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन दोनों चोट के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गये हैं. ईशान किशन को टीम में मौका मिला है.
भाषा इनपुट के साथ