IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम के साथ जुड़े ‘किंग कोहली’, फोटो वायरल
Virat Kohli Joined RCB Camp Before IPL Photo Viral: आईपीएल के 16वें सीजन के शुरुआत के पहले फैंस की चहेती टीम आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ जुड़ गए हैं.
Virat Kohli Joined RCB Camp Before IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का काउंटडाउन अब शुरू हो गया. इस लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इसे लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. इन्हीं तैयारियों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (RCB) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी कैंप के साथ जुड़ गए हैं. उनकी कैंप में जुड़ने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
King Kohli has joined RCB ahead of IPL 2023. pic.twitter.com/8fBmkfjgN9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2023
नए टैटू के साथ आरसीबी के कैंप में जुड़े विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आगामी आईपीएल सीजन से पहले स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जुड़ गए हैं. वहीं विराट इस बार नए टैटू के साथ आरसीबी कैंप में शामिल हुए हैं. यह उनके शरीर पर बना 12वां टैटू है. उन्होंने अपना यह टैटू दाएं हाथ के कलाई पर बनवाया है. विराट के तस्वीर के साथ उनके टैटू की तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है.
Also Read: MI vs DC: सट्टा बाजार में मुंबई या दिल्ली किस पर लग रही है बड़ी बोली, मैच से पहले जानें कौन बनाएगा मालामाल
आईपीएल के पहले विराट ने बदली अपनी हेयर स्टाइल
आईपीएल 2023 में विराट कोहली नए हेयरस्टाइल में नजर आएंगे. उन्होंने आरसीबी कैंप के साथ जुड़ने और आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं. कोहली ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. कोहली के नए हेयरस्टाइल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. विराट के साथ उनके तस्वीर में हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम भी नजर आ रहे हैं. वहीं, विराट उन्हें इस तस्वीर में मैजिशियन कह रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उन्होंने कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं.
आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल.