रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट ने आईपीएल में 7000 रन पूरे कर लिये हैं. विराट ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं. विराट कोहली ने आईपीएल 2023 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मील का पत्थर हासिल किया. आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. उनके जोड़ीदार टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं.
विराट कोहली ने अक्षर पटेल के ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने जैसे ही इस मुकाबले में 12 रन बनाये, उनके 7000 रन पूरे हो गये. विराट के बाद आईपीएल इतिहास से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने अब तक 6536 रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने अब तक 6189 रन बनाये हैं. रोहित शर्मा भी 6000 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं.
Also Read: विराट कोहली पर 100 फीसदी जुर्माना लगाने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- आप 1 करोड़ का जुर्माना लगायेंगे क्या?
विराट कोहली के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 233 मुकाबलों में 225 पारियों में 7000 रन पूरे किये. इनका आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर 113 रन है. आईपीएल में विराट के नाम 5 शतक और 49 अर्धशतक हैं. आईपीएल में कोहली का स्ट्राइक रेट 129.53 का रहा है. उन्होंने 36.65 की औसत से सात हजार रन बनाये हैं. विराट कोहली मौजूदा सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज हैं. अब तक उन्होंने 394 रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं.
At the 7️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ summit 🏔️
First player in IPL history to reach the feat! 👑#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #DCvRCB @imVkohli pic.twitter.com/UJ6Tvpm9Ww
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 6, 2023
7⃣0⃣0⃣0⃣ 𝗜𝗣𝗟 𝗥𝗨𝗡𝗦 𝗙𝗢𝗥 𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜! 👑@imVkohli becomes the first batter to surpass this milestone in IPL 🫡
TAKE. A. BOW 👏#TATAIPL | #DCvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/VP4dMvLTwY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
7000 रन के आंकड़े को पार करने के अलावा विराट ने शनिवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट किसी एक टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. विराट पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है. बाकी बल्लेबाजों के नाम डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, रोहित शर्मा हैं. वॉर्नर ने केकेआर अैर पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया है. धवन ने सीएसके के खिलाफ और रोहित ने केकेआर के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाये हैं.