Virat Kohli Hairstyle: आईपीएल 2023 से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल

Virat Kohli New Look Photo: आईपीएल 2023 में विराट कोहली नए लुक में नजर आएंगे. कोहली ने आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

By Sanjeet Kumar | March 24, 2023 11:48 AM
an image

Virat Kohli New Hairstyle Photo Viral: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. आगामी सीजन को लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नए लुक में नजर आ रहे हैं. किंग कोहली अक्सर अपने बालों के साथ नए-नए हेयरस्टाइल आजमाते रहते हैं. ऐसे में उन्होंने आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं. वहीं, अब कोहली के नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

आईपीएल में नए लुक में दिखेंगे विराट कोहली

आईपीएल 2023 में विराट कोहली नए हेयरस्टाइल में नजर आएंगे. उन्होंने आरसीबी कैंप के साथ जुड़ने और आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं. कोहली ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. कोहली के नए हेयरस्टाइल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. विराट के साथ उनके तस्वीर में हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम भी नजर आ रहे हैं. वहीं, विराट उन्हें इस तस्वीर में मैजिशियन कह रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं और उन्होंने कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं.

Virat kohli hairstyle: आईपीएल 2023 से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल 2

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में कंगारुओं ने मेजबान टीम को 2-1 से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया. वहीं, आखिरी वनडे में विराट कोहली ने शानदार 54 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला पाए. वहीं, अब कोहली आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि आरसीबी अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.

Also Read: IPL और WPL दोनों में RCB फेल, पर फैन फॉलोइंग में सबसे आगे, आकड़ें देख रह जाएंगे दंग आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल.

Exit mobile version