गौतम गंभीर से बहस के बाद विराट कोहली ने पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी, कहा- जो दिखता है, वही सच नहीं होता

एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये. बीसीसीआई ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया. इसके बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा कि हर चीज जो आप देखते हैं सच नहीं होता.

By AmleshNandan Sinha | May 2, 2023 11:29 AM

सोमवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये. मैदान पर दोनों के बी गर्मागर्म बहस हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आरसीबी ने यह लो स्कोरिंग मुकाबला 18 रनों से जीत लिया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाये और लखनऊ को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

कोहली और गंभीर पर लगा जुर्माना

मैदान पर भिड़ने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और विराट कोहली पर मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना लगाया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसे पोस्ट को उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. इंस्टाग्राम स्टोरी में, विराट ने लिखा: “हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं. हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक परिप्रेक्ष्य है, सच्चाई नहीं.”

Also Read: IPL 2023: मैच के बाद मैदान में भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली, 100% मैच फी का लगा जुर्माना
गौतम गंभीर से बहस के बाद विराट कोहली ने पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी, कहा- जो दिखता है, वही सच नहीं होता 2
मैच में कोहली ने बनाये 31 रन

मैच के बाद जब टीम इंडिया के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज गौतम और विराट के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि दोनों को अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया को अलग करना पड़ा. तकरार के बाद कोहली को एलएसजी कप्तान केएल राहुल से बात करते भी देखा गया. मैच की बात करें तो आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया.

पहले काइल मेयर्स से भिड़े विराट कोहली 

मैच के बाद एलएसजी के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ कोहली की संक्षिप्त बातचीत से ऐसा लगा कि विवाद यहीं से शुरू हुआ. उस समय गंभी मेयर्स का हाथ पकड़कर उन्हें अलग ले गये थे. उसके बाद खुद गंभीर अपना आपा खो बैठे और बार-बार विराट कोहली की ओर बढ़ने लगे. पिछली बार लखनऊ जब आरसीबी से भिड़ा था तो उस मैच को लखनऊ ने जीता था, तब गंभीर बेंगलुरु की भीड़ को चुप रहने का इशारा किया था.

Next Article

Exit mobile version