‘MS Dhoni से मैंने सीखा है, आप सबको खुश नहीं रख सकते…’ विराट कोहली के इंटरव्यू का वीडियो वायरल

Virat Kohli: आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने महेंद्र सिंंह धोनी से सीखा है कि आप हर किसी को हर समय खुश नहीं रख सकते हैं. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | May 12, 2023 12:04 PM
an image

Virat Kohli MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में बिंदास, बेखौफ और बेबाक राय रखने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. कोहली अपने दिल की बात अपनी जुबान में लाने में जरा भी देर नहीं करते और इसी वजह से वे कभी-कभी विवादों में भी घिर जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक इंटरव्यू क्लिप तेजी से वायरल हो रह है, जिसमें वह अपने मेंटोर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

‘मैंने एक चीज एमसएम धोनी से सीखी है’: विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक स्पोर्ट्स ब्रांड के प्रमोशन के लिए एंकर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कोहली कहते हैं कि मैंने एक चीज एमसएम धोनी से सीखी है, आप हर समय सभी को खुश नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, ‘मैं कभी लड़ाई-वडाई नहीं करता था, किसी से भी. फिजिकल का तो चांस ही नहीं है. प्यूमा तो अब आया है, पहले तो पुमा मिलता था. कोई खेल खेलने का मतलब है पूरी तरह से चौकस रहना. एक चीज जो मैंने एमएस धोनी और दुनिया भर के दूसरे कप्तानों से सीखा है, वह है कि हर व्यक्ति को आप हर समय खुश नहीं कर सकते हो. आपका खेल आपसे अनुशासन की मांग करता है. लेकिन आपका इंटेंट सही था और आपने पूरी मेहनत की है तो आप जिंदगी में अच्छा ही करेंगे. नो कोम्प्रोमाईज.’

वहीं,कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘टॉप पर पहुंचने का रास्ता काफी लंबा होता है, लेकिन सबसे बड़ी सीख तो तब मिलती है जब आप नीचे गिर जाते हैं और वापस उठते हैं. Let There Be Sport.’

धोनी की कप्तानी में कोहली ने किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

विराट कोहली ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2008 में किया था, जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे. इसके बाद धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था. फिर 2017 में विराट कोहली टी20 और वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के कप्तान बने थे. गौरतलब है कि कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8416, वनडे में 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बनाए हैं.

Also Read: CSK vs DC: एमएस धोनी ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूम उठी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

Exit mobile version