Loading election data...

IPL 2023 से बाहर होने के बाद विराट कोहली हुए इमोशनल, RCB फैंस के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सपना एक बार फिर टूट गया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने इस सीजन लगातार दो शतक जड़े, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक पहुचने में कामयाब नहीं हो सकी.

By Sanjeet Kumar | May 23, 2023 3:01 PM
an image

Virat Kohli, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2023 सीजन का सफर समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आरसीबी की टीम आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली 6 विकेट से हार के कारण प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. आरसीबी का खिताब जीतने का सपना इस साल भी पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद खिलाड़ियों के साथ साथ आरसीबी के फैंस काफी मायूस नजर आए. वहीं लीग से बाहर होने के बाद विराट कोहली का पहला ट्विट सामने आया है. कोहली ने अपने पोस्ट में आरसीबी फैंस को अलग अंदाज में शुक्रिया अदा किया है. जिसे पढ़कर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

विराट कोहली ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

विराट कोहली ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया. कोहली ट्वीट में लिखा, ‘एक सीजन जिसमें कुछ ऐसे पल थे जो कभी नहीं भूले जा सकते, लेकिन हम दुर्भाग्य से अपने लक्ष्य से चूक गए. निराश हूं. लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए. हमारे लॉयल सपोर्टर्स को शुक्रिया, जिन्होंने हर कदम पर हमारा सपोर्ट किया. मैं अपनी टीम को कोच, मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं. हमारा लक्ष्य अगली बार और अधिक मजबूती से वापसी करने पर है.’


आईपीएल 2023 में कोहली ने किया कमाल का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस सीजन 14 पारियों में कुल 639 रन बनाए. उनके बल्ले से जहां लगातार 2 शतकीय पारी देखने को मिली. वहीं 6 अर्धशतक भी वह लगाने में कामयाब हुए. आईपीएल में अब विराट सर्वाधिक शतक लगाने के मामले विराट कोहली पहले नंबर पर आ गए हैं, जिसमें उनके नाम कुल 7 शतकीय पारियां अब दर्ज हैं.

ये चार टीमें प्लेऑफ में

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम 14 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर रही. वहीं गुजरात टाइटंस के 20 प्वाइंट्स के साथ लीग स्टेज में टॉप पर रही, जबकि सीएसके और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के 17-17 प्वाइंट्स और मुंबई इंडियंस 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही.

Also Read: GT vs CSK: MS Dhoni से लेकर गायकवाड़ तक, क्वालिफायर मुकाबले में धमाल मचाएंगे सीएसके के ये 5 खिलाड़ी

Exit mobile version