IPL 2023: विराट कोहली ने मैदान में ही छू लिये इस शख्स के पांव, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने अपना 50वां आईपीएल अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह बेकार चला गया. कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा आज स्टेडियम में मौजूद थे. कोहली ने मैदान के बीच में उनके पांच छुए.

By AmleshNandan Sinha | May 6, 2023 11:44 PM

शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच के पांव मैदान पर छूकर सभी को चौंका दिया. इस मुकाबले को देखने के लिए कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे. मैच से पहले जब विराट मैदान पर अभ्यास कर रहे थे तो उनके बचपन के कोच ग्राउंड पर पहुंचे और विराट अपना प्रैक्टिस छोड़ उनसे मिलने आये और उनके पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

कोहली के बचपन के कोच थे स्टेडियम में मौजूद

विराट कोहली द्वारा उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. एक घटना को याद करते हुए, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने खुलासा किया कि क्रिकेटर अपने शुरुआती दिनों में अपने से बड़े आयु के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने के लिए अड़ जाते थे.

Also Read: विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में 7000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
अपनी उम्र से बड़े क्रिकेटर्स के साथ खेलना पसंद करते थे कोहली

उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार आया था, तो मैंने उसे अंडर -11 में रखा था. वह कभी भी अपने जूनियर्स के साथ खेलना नहीं चाहता था. वह मुझसे पूछता था ‘सर, मैं बड़ों के साथ खेलना चाहता हूं. मैंने उससे कहा ‘आप’ बहुत छोटे हैं इसलिए आपको अपने आयु वर्ग के बच्चों के साथ खेलना होगा. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे आउट नहीं कर पाते हैं मैं उन्हें खेल सकता हूं. मैच से पहले ही कोच ने यह बात बतायी.


कोहली ने पूरे किये 7000 आईपीएल रन

मैच की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और डीसी के खिलाफ बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आईपीएल में अपने 7000 रन भी पूरे किये. लेकिन कोहली की यह पारी बेकार चली गयी, क्योंकि दिल्ली ने आरसीबी को आसानी से सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे किये.

Next Article

Exit mobile version