मौका मिले तो तेवतिया बना देंगे कोरोना का वैक्सीन ! सहवाग का मजाकिया ट्वीट
Virender Sehwag, Rahul Tewatiya, Corona vaccine, rcb vs rr, ipl 2020 news आईपीएल 2020 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें एबी डिविलियर्स ने विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी. एबी ने 1 चौका और 6 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाये. आरसीबी की विस्फोटक जीत के बाद एबी की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन इस बीच एक और खिलाड़ी राहुल तेवतिया की भी तारीफ हो रही है.
Virender Sehwag, Rahul Tewatiya : आईपीएल 2020 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें एबी डिविलियर्स ने विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी. एबी ने 1 चौका और 6 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाये. आरसीबी की विस्फोटक जीत के बाद एबी की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन इस बीच एक और खिलाड़ी राहुल तेवतिया की भी तारीफ हो रही है.
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान के युवा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने तेवतिया को लेकर एक मजाकिया ट्वीट भी किया है. सहवाग ने खास अंदाज में ट्वीट किया और लिखा, तेवतिया कुछ भी कर सकते हैं……
Also Read: IPL 2020 RCB vs RR : डिविलियर्स के तूफान में उड़ा राजस्थान, 7 विकेट से आरसीबी की धमाकेदार जीत
सहवाग ने आगे लिखा, अगर कोविड वैक्सीन बनाने का मौका मिल गया, तो जैसा उनका टाइम चल रहा है….लगता है वो बना देंगे. सहवाग ने तेवतिया का क्षेत्ररक्षण करते हुए तसवीर भी पोस्ट की, जिसमें तेवतिया बाउंड्री पर शानदार कैच लपकते दिख रहे हैं. दरअसल तेवतिया ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का शानदार कैच लपका था. कोहली राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक बनाने से चूक गये.
Tewatia kuchh bhi kar sakte hain.
Agar Covid vaccine banane ka ek mauka mil gaya, toh jaisa unka time chal raha hai , lagta hai bana denge. What a season for him. #RRvRCB pic.twitter.com/WYY5mojrKC— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 17, 2020
मालूम हो हरियाणा के रहने वाले तेवतिया ने मौजूदा आईपीएल में अपने बल्ले और गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक 9 मैच में 222 रन बनाये हैं और 6 विकेट भी लिये हैं. तेवतिया ने एक अर्धशतक भी जमाया है. तेवतिया उस समय सुर्खियों में आये थे, जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जमाये थे. उनकी तूफानी पारी देखकर सिक्सर किंग युवराज सिंह भी घबरा गये थे. उन्होंने ट्वीट भी किया था राहुल तेवतिया को टैग करके. युवी ने लिखा था…ना भाई न….एक बॉल छोड़ने के लिए थैंक्स. मालूम हो युवराज सिंह के नाम एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra