Watch: विराट कोहली के अर्धशतक जड़ते ही खुशी से झूम उठीं स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के अर्धशतक जड़ते ही स्टैंड में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया. विराट शनिवार को काफी उग्र दिख रहे थे और अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इसका एक वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ही, एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोहली के अर्धशतक के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा झूमती हुई नजर आ रही हैं.
अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल
दिल्ली और आरसीबी के मुकाबले के समय बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली की पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद थीं. जैसे ही विराट ने अर्धशतक पूरा किया, अनुष्का खुशी से झूमती हुई स्टैंड में खड़ी होकर तालियां बजाने लगीं. उनकी खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. लोग जमकर इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे थे.
Also Read: Watch: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली का आक्रामक जश्न, वीडियो वायरल
विराट ने जड़ा तीसरा अर्धशतक
आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. नंबर वन पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. विराट ने अब तक चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़ते हुए 214 रन बनाये हैं. अब भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन जड़ने का रिकॉर्ड विराट के ही नाम है. उन्होंने 2016 में 973 रन बनाये थे.
A king never disappoints his queen❤️❤️ #bleedred #rcb #ViratKohli #kingkohli #ViratKohli𓃵 #IPL2023 #TATAIPL #RCBvDC
@DevgunUjjwal pic.twitter.com/KwhrCnf1ZI— AnOrdinaryViratian (@95atMountains) April 15, 2023
आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हराया
आरसीबी ने विराट कोहली के 50 रन के बाद विजयकुमार वैशाख के 20 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराया. विजयकुमार वैशाख ने इस मुकाबले में आईपीएल में डेब्यू किया. दिल्ली कैपिटल्स अब तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और लगातार पांचवीं हार से तालिका में अंतिम स्थान पर बरकरार है. आरसीबी ने छह विकेट पर 174 रन बनाकर दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली 176 रन नहीं बना सकी.