Watch: विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाया था जूता, इसी के बाद शुरू हुआ विवाद, वायरल वीडियो में दावा
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला सोमवार को विवाद के साथ समाप्त हुआ. मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच काफी देर तक गर्मागर्म बहस हुई. टीम के साथी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को खेला गया मैच खास बन गया. जहां एक लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की, वहीं मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद के लिए भी इसे जाना जायेगा. बीसीसीआई ने इस भिड़ंत के बाद विराट और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है. कल के मैच में केएल राहुल भी चोटिल हो गये हैं. मैच के बाद एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
कोहली ने नवीन को दिखाया जूता
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाये और बाद में यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया. अब बात करते हैं विवाद की. यह विवाद लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुई, जब विराट कोहली और अमित मिश्रा के बीच मैदान पर कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. फिर 19वें ओवर में नवीन उल हक आउट हो गये तब विराट के साथ उनकी नोकझोंक हुई. ब्रॉडकास्टरों ने जब पूरा फुटेज चलाया तो दिखा कि कोहली ने कुछ कहा था, जिसके कारण नवीन की ओर से प्रतिक्रिया हुई. कोहली ने मौखिक रूप से पलटवार किया और नवीन की ओर इशारा करने से पहले अपना जूता भी दिखाया.
Also Read: IPL 2023: मैच के बाद मैदान में भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली, 100% मैच फी का लगा जुर्माना
कोहली से काफी जूनियर हैं नवीन
हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि कोहली क्या कहना चाह रहे थे. लेकिन उनके कद के एक खिलाड़ी ने अपने से काफी जूनियर खिलाड़ी की ओर जूता दिखाया, जिससे एक अच्छी तस्वीर नहीं बनी. इसके बाद जो हुआ, उसे इंटरनेट पर आग लगा दी. मैच के बाद आपस में हाथ मिलाने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर भिड़ गये. गंभीर को इतने गुस्से में देखा गया कि उनके साथी खिलाड़ियों को बार-बार उन्हें रोकना पड़ा.
https://twitter.com/mumbai_raja_/status/1653118557763571712
https://twitter.com/BilluPinkiSabu/status/1653110130471231509
अमित मिश्रा से भी भिड़े कोहली
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि विराट नवीन उल हक और अमित मिश्रा के साथ बहस कर रहे थे. बाद में उन्हें फिल्ड अंपायर से भी इस मामले को लेकर बात करते हुए देखा गया. मैच के दौरान खिलाड़ियों का जोश में प्रतिक्रिया देना एक आम बात है, लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिलते हैं और खेल भावना का परिचय देते हैं. हालांकि सोमवार को ऐसा नहीं हुआ और एक गर्मागर्म बहस के बीच यह मुकाबला समाप्त हुआ.