Loading election data...

जब युजवेंद्र चहल को एक खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था, खुद ही किया चौंकाने वाला खुलासा

युजवेंद्र चहल ने 2013 के आईपीएल सीजन को याद करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है, जिसमें उन्हें बालकनी से लटकाया गया था. उन्होंने बताया कि जिस समय वे मुंबई इंडियंस की टीम में थे तब एक साथी खिलाड़ी ने उन्हें 15वें माले की बालकनी से लटका दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 10:25 PM

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम में रहते हुए उन्होंने मौत को बेहद करीब से देखा था. जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उन्हें होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था. रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत के दौरान बीते समय को याद करते हुए चहल ने पहली बार यह खुलासा किया.

गेट टू गेदर पार्टी में हुई थी घटना

इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी ने उनके इस वीडियो को साझा किया जिसमें करुण नायर भी हैं. युजवेंद्र चहल ने कहा कि मेरी कहानी कुछ लोगों को पता है, मैंने कभी इसे बताया नहीं, कभी इसे साझा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बात 2013 की है, तब मैं मुंबई इंडियंस की टीम में था. हमारा मैच बैंगलोर में ही था, उसके बाद गेट-टूगेदर (आपसी मेल मिलाप) हुआ.

Also Read: IPL 2022: युजवेंद्र चहल को ओपनिंग से दूर रखने के लिए बनाने पड़े इतने रन, शतक के बाद जोस बटलर ने किया मजाक
चहल ने खिलाड़ी का नहीं बताया नाम

चहल ने आगे बताते हुए कहा कि एक खिलाड़ी थे, मैं उनका नाम नहीं लूंगा जो काफी ड्रंक (शराब के नशे में) थे. उन्होंने मुझे आवाज लगायी. वो मुझे काफी देर से देख रहे थे. जब मैं उनके पास गया तो वह मुझे बालकनी में ले गये और और नीचे लटका दिया. मेरे हाथ उसके गर्दन पर लिपटे हुए थे. अगर मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल पर था.


बाद में आरसीबी के लिए खेले चहल

उन्होंने कहा कि वहां पर काफी लोग थे और उन्होंने वहां पहुंच कर चीजों को संभाला और फिर मैं थोड़ा अचेत जैसा हो गया था. मुझे सामान्य करने के लिए पानी पिलाया गया. उन्होंने कहा कि यह ऐसी घटना थी जहां मैंने मौत को काफी करीब से देखा था. अगर थोड़ी भी गलती होती तो मैं गिर जाता. चहल ने मुंबई के लिए सिर्फ एक सत्र खेला था वह इसके बाद 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गये थे.

Also Read: Ind vs SL: युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद सिराज के हेयर स्टाइल का मजाक उड़ाया, कहा- ऐसा लग रहा घास सूख गयी है
इस सीजन में राजस्थान की टीम में हैं चहल

आरसीबी से जुड़ने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में उनके खेल में काफी निखार आया. वह आठ सत्र तक आरसीबी का अहम हिस्सा रहे और हाल ही हुई आईपीएल की बड़ी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा. युजवेंद्र चहल का भारतीय टीम में भी काफी शानदार प्रदर्शन रहा है.

Next Article

Exit mobile version