21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कौन हैं अली खान, जिनके दम पर T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को हराया

T20 World Cup 2024 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अमेरिका ने लगातार दो मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया. वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के लिए यह बड़ा झटका है.

T20 World Cup 2024 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को अमेरिका से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में भी अमेरिका ने जीत दर्ज की थी. अब तीन मैचों की सीरीज पर अमेरिका का कब्जा हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से जीत हासिल कर लेगा, लेकिन अमेरिका के अली खान ने उसके सपने को तोड़ दिया. अली खान ने तीन विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 19.3 ओवर में 138 के स्कोर पर रोक दिया. अमेरिका 6 रनों से जीत गया.

2 ही ओवर में चटकाए 3 विकेट

तेज गेंदबाज अली खान ने अपने दो ओवरों में ही 3 विकेट चटका दिए, जिससे बांग्लादेश की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. सहयोगी क्रिकेट खेलने वाले देश अमेरिका ने पहली बार आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सीरीज जीती है. अली खान का पूरा नाम मोहम्मद अहसान अली खान है. 13 दिसंबर 1990 को पाकिस्तान के अटक में जन्मे अली 2010 में 19 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए. अली पहली बार इंडियानापोलिस में आईसीसी अमेरिका के ओपन ट्रायल में सुर्खियों में आए. उसके बाद 2016 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी पहली ही गेंद पर कुमार संगकारा को आउट करने के बाद वह फिर से सुर्खियों में आए.

2020 में केकेआर में थे अली खान

अक्टूबर 2018 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्हें खुलना टाइटन्स टीम की ओर से खेलने का मौका मिला. उन्होंने दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इसके बाद अली को आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने खरीदा. लेकिन उन्हें एक भी मेच खेलने का मौका नहीं मिला. 2017 में उन्हें अमेरिका नागरिकता मिल गई, लेकिन उन्हें यूएसए के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला. 2019 आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो टूर्नामेंट में उन्होंने डेब्यू किया.

T20 World Cup 2024 से पहले विराट कोहली का नया हेयर स्टाइल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MS Dhoni ने T20 World Cup 2007 में कैसे बनाया था जीत का प्लान, पूर्व भारतीय स्टार का खुलासा

आईसीसी ने दो मैच के लिए किया था बैन

पिछले साल अली ने 2023 में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए भी खेला था. इसी साल उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया. साल 2023 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ में बल्लेबाज इलियट माइल्स आउट करने के बाद उन्होंने काफी भद्दे ढंग से जश्न मनाया था, उसी वजह से उनपर बैन लगाया गया था.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें