SPN vs TRL, Women’s T20 Challenge: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर को 49 रन से हराया, चमकी पूजा वस्त्रकर
Womens T20 Challenge 2022 के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर को 49 रन हराया. सुपरनलोवाज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी. फिर पूजा वस्त्रकर के चार विकेट के दम पर ट्रेलब्लेजर को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 114 रन पर ही रोक दिया.
मुख्य बातें
Womens T20 Challenge 2022 के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर को 49 रन हराया. सुपरनलोवाज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी. फिर पूजा वस्त्रकर के चार विकेट के दम पर ट्रेलब्लेजर को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 114 रन पर ही रोक दिया.
लाइव अपडेट
सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर को 49 रन से हराया
सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर को 49 रन से हराकर महिला टी20 चैलेंज में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. सुपरनलोवाज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी. फिर पूजा वस्त्रकर के चार विकेट के दम पर ट्रेलब्लेजर को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 114 रन पर ही रोक दिया. पूजा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जबकि अलाना किंग ने दो विकेट लिया. मेघना सिंह और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाया. ट्रेलब्लेजर की ओर से मंधाना ने 34, मैथ्यू ने 18 और रॉड्रिस ने 24 रन की पारी खेली. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.
ट्रेलब्लेजर को 9वां झटका, पूनम यादव 7 पर आउट
ट्रेलब्लेजर को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर 9वां झटका लगा. पूनम यादव को अलावा ने 7 पर आउट किया. पूनम ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया.
ट्रेलब्लेजर को 8वां झटका, रोड्रिग्स 24 पर आउट
ट्रेलब्लेजर को 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 8वां झटका लगा. जेमिमा रोड्रिग्स 21 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं. रोड्रिग्स को मेघना सिंह ने अपना शिकार बनाया.
ट्रेलब्लेजर को 7वां झटका, सलमा खातून शून्य पर आउट
ट्रेलब्लेजर को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. सलमा खातून शून्य पर आउट हुईं. खातून को वस्त्रकर ने अपना चौथा शिकार बनाया.
ट्रेलब्लेजर को 6ठा झटका, अरुंधती शून्य पर आउट
ऋचा घोष को सोफी एक्लेस्टोन ने दूसरी गेंद पर दो रन पर आउट किया. फिर तीसरी गेंद पर अरुंधती रेड्डी को ऋचा घोष ने रन आउट किया.
ट्रेलब्लेजर को चौथा झटका, शर्मिन अख्तर आउट
ट्रेलब्लेजर को 9वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. शर्मिन अख्तर खाता खोले बिना आउट हुईं. शर्मिन को अलना किंग ने अपना शिकार बनाया.
पूजा ने ट्रेलब्लेजर को दिया तीसरा झटका, डंकली आउट
पूजा वस्त्रकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर को तीसरा झटका दिया. डंकली को पूजा ने आउट किया. डंकली ने दो गेंदों का सामना किया.
ट्रेलब्लेजर को दूसरा झटका, मंधाना 34 रन बनाकर आउट
पूजा वस्त्रकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर को दूसरा झटका दिया. मंधाना 34 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना ने 23 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके जमायीं
ट्रेलब्लेजर को पहला झटका, मैथ्यूज 18 रन बनाकर आउट
ट्रेलब्लेजर को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. मैथ्यूज 18 रन बनाकर आउट हुईं. मैथ्यूज को वस्त्रकर ने अपना शिकार बनाया. मैथ्यूज ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाया.
सुपरनोवास 163 पर ऑल आउट, ट्रेलब्लेजर के सामने 164 रन का लक्ष्य
सुपरनोवास की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी. ट्रेलब्लेजर को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य मिला है. सुपरनोवास की ओर से प्रिया पुनिया ने 22, डॉटिन ने 32, हरलीन दुओल ने 35, हरमनप्रीत कौर ने 37 रन की पारी खेली. ट्रेलब्लेजर की ओर से मैथ्यूज ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाये. जबकि सलमा खातून ने 2 विकेट चटकाया. पूनम यादव और गायकवाड़ ने एक-एक विकेट चटकाया.
सुपरनोवास को 9वां झटका, मेघना 1 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 9वां झटका लगा. मेघना 1 रन बनाकर रन आउट हुईं.
सुपरनोवास को 7वां झटका, हरमनप्रीत 37 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7वां झटका लगा. हरमनप्रीत 37 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत को अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष ने रन आउट किया.
सुपरनोवास को 6ठा झटका, पूजा 14 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. पूजा वस्त्रकर ने 12 रन बनाकर आउट हुईं. पूजा को पूनम यादव ने अपना शिकार बनाया. पूजा ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.
सुपरनोवास को 5वां झटका, अलन किंग 5 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. अलन किंग 5 रन बनाकर आउट हुईं. किंग को सलमा खातून ने अपना शिकार बनाया.
सुपरनोवास को चौथा झटका, सुने लुस 10 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. सुने लुस 10 रन बनाकर आउट हुईं. लुस को राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया.
सुपरनोवास को तीसरा झटका, हरलीन 35 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. हरलीन देओल 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुईं. हरलीन को सलमा खातून ने अपना शिकार बनाया.
सुपरनोवास को दूसरा झटका, पुनिया 22 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 8वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. प्रिया पुनिया 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुईं. पुनिया को मैथ्यूज ने अपना शिकार किया.
सुपरनोवास को पहला झटका, डॉटिन 32 रन बनाकर आउट
सुपरनोवास को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. डॉटिन 32 रन बनाकर रन आउट हुईं. डॉटिन को रेणुका सिंह ने रन आउट किया. डॉटिन ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और 5 चौका जमाया.
पहले ओवर में सुपरनोवास का स्कोर 8 रन
पहले ओवर में सुपरनोवास ने बिना कोई नुकसान के 8 रन बना लिया है. सुपरनोवास की ओर से प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डॉटिन ने पारी की शुरुआत की.
ट्रेलब्लेजर की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम यादव, हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेट कीपर), शर्मिन अख्तर.
सुपरनोवास की प्लेइंग इलेवन
डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, सुने लुस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, वी चंदू, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह.
टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा
टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, पहला मैच है इसलिए हम खुलकर खेलना चाहेंगे. उन्होंने बातया दो अनुभवी स्पिनर के साथ टीम मैदान पर उतरेगी. पुणे की पिच को उन्होंने अच्छा बैटिंग ट्रैक बताया.
सुपरनोवास ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
सुपरनोवास ने टॉस जीत लिया. टॉस जीतकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा का मुकाबला पुणे में
ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा.
सुपरनोवा की अगुआई हरमनप्रीत कौर कर रही
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मुस्कान मलिक, प्रिया पुनिया, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, पूजा वस्त्रकर, सुने लुस, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, आयुषी सोनी, मानसी जोशी, मेघना सिंह, मोनिका पटेल , वी चंदू, राशि कनौजिया.
ट्रेलब्लेजर की अगुआई मंधाना कर रही हैं
स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, सबभिनेनी मेघना, शर्मिन अख्तर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सलमा खातून, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, प्रियंका प्रियदर्शिनी, सैका इशाक , श्रद्धा भाऊ पोखरकर, सुजाता मल्लिक.
अब से कुछ देर बाद ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच भिड़ंत
Womens T20 Challenge 2022 के पहले मुकाबले में अब से कुछ देर के बाद ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच भिड़ंत होगी.