Loading election data...

IPL Fastest Fifty: यशस्वी जायसवाल ने IPL में जमाया सबसे तेज अर्धशतक, 13 गेंद में 50 जड़ तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों का सामना किया और आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पूरा किया. 21 साल के जायसवाल ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है.

By ArbindKumar Mishra | May 12, 2023 5:52 AM

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया है.

जायसवाल ने 13 गेंदों में अर्धशतक जमाया, केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा

यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों का सामना किया और आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पूरा किया. 21 साल के जायसवाल ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. केएल राहुल के रिकॉर्ड को पांच साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था. हालांकि 2022 में पैट कमिंस ने इस रिकॉर्ड की बराबरी जरूर कर ली थी. कमिंस ने पुणे के खिलाफ 14 गेंदों में ही आईपीएल में अर्धशतक जमाया था.

Fastest fifties in the IPL (by balls faced)

13 – Yashasvi Jaiswal (RR) vs KKR, Kolkata

14 – KL Rahul (PBKS) vs DC, Mohali, 2018

14 – Pat Cummins (KKR) vs MI, Pune, 2022

Also Read: IPL 2023 Playoff Scenarios: आईपीएल के फाइनल तक पहुंचने का सफर है मुश्किल… जानिए कौन पहुंच पाएगा अंतिम 4 में

यशस्वी जायसवाल का आईपीएल करियर

यशस्वी जायसवाल ने 22 सितंबर 2020 को आईपीएल में डेब्यू किया था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गये अपने पहले आईपीएल मुकाबले में जायसवाल केवल 6 रन पर ही आउट हो गये थे. उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया था और एक चौका जमाया था. हालांकि उसके बाद उन्होंने लगातार अपनी बल्लेबाजी पर काम किया. यशस्वी जायसवाल अब तक 35 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35 पारियों में 149.59 के स्ट्राइक रेट से अबतक 1086 रन बना लिये हैं. जिसमें उनके नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक है.

Next Article

Exit mobile version