Loading election data...

यशस्वी जायसवाल को IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, WTC फाइनल के लिए मिली भारतीय टीम में जगह

आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को इसका इनाम मिला है. जायसवाल को स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में WTC फाइनल की टीम में शामिल किया गया. अगर रुतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले से चूक जाते हैं तो जायसवाल को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है.

By AmleshNandan Sinha | May 28, 2023 5:17 PM

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. जायसवाल को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टीम में स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में जोड़ा गया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है, हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

गायकवाड़ की जगह ले सकते हैं जायसवाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि रुतुराज गायकवाड़ 3 जून को शादी करने वाले हैं. गायकवाड़ ने अपनी शादी की सूचना पहले ही बीसीसीआई को दे दी है और इंग्लैंड में 5 जून को टीम से जुड़ सकते हैं. अगर गायकवाड़ टीम से नहीं जुड़ पाए तो यशस्वी जायसवाल उनकी जगह टीम में शामिल हो जायेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 12 जून तक द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.

Also Read: IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने उगली आग, वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी
आईपीएल 2023 में जायसवाल ने बनाये 625 रन

यशस्वी जायसवाल का मौजूदा फॉर्म एकदम शानदार है. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 पारियों में 625 रन बनाये. उन्होंने सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं. 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. हालांकि, उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 15 मैचों में 80.21 की औसत से 1845 रन बनाये हैं. घरेलू सर्किट में उनके नौ शतक और दो अर्द्धशतक भी हैं.

रणजी और ईरानी कप में भी जायसवाल ने मचाया था धमाल

जायसवाल का 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन भी शानदार रहा था. उन्होंने पांच मैच खेले और 45.00 की औसत से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 315 रन बनाये. वह ईरानी कप में सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शेष भारत के लिए शानदार 213 और 144 रनों के साथ 357 रन बनाये. भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कुछ बैचों में रवाना हो चुकी है. विराट कोहली पहले ही लंदन पहुंच चुके हैं. भारत वर्ष 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनलिस्ट था, लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया था.

Next Article

Exit mobile version