नितीश राणा को आउट कर युजवेंद्र चहल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये हैं. चहल ने अब तक आईपीएल में 184 विकेट ले लिये हैं और ड्वेन ब्रावो से आगे निकल गये हैं. ब्रावो ने 183 विकेट लिये थे.
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अपने स्पेल के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा को आउट किया. चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केकेआर गुरुवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में राजस्थान के खिलाफ भिड़ रही है.
नितीश राणा बने चहल के 184वें शिकार
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. केकेआर पहले बल्लेबाजी कर रही है. युजवेंद्र चहल पारी का 11वां ओवर फेंकने आये थे. उनको पहली सफलता नितीश राणा के विकेट के रूप में मिली. राणा, युजवेंद्र चहल के 184वें शिकार बने. चहल ने आईपीएल में अब तक 184 विकेट हासिल किसे. इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम था. ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है.
Also Read: Watch: RR vs LSG मुकाबले से पहले मैदान पर मस्ती करते नजर आए युजवेंद्र चहल, लखनऊ के खिलाड़ियों के जमकर लिये मजे
वनडे में चहल के नाम 121 विकेट
युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 121 विकेट चटकाये हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में चहल के नाम 91 विकेट हैं. पिछले साल आईपीएल में चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था. इस सीजन में भी चहल हर मैच में विकेट चटका रहे हैं. चहल अब तक 12 मैच में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर है. ऊपर के तीन नंबर पर 19-19 विकेट के साथ मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे हैं.
Milestone 🚨 – Yuzvendra Chahal becomes the leading wicket-taker in IPL 👏👏#TATAIPL | @yuzi_chahal pic.twitter.com/d70pnuq6Wi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
इस सूची में तीसरे नंबर पर अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला हैं. चावला ने अब तक 174 विकेट चटकाये हैं. एक और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा के नाम अब तक 172 विकेट हैं. मिश्रा इस सूची में चौथे नंबर पर है. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अब तक 171 विकेट चटकाये हैं और इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं. मैच की बात करें तो केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही. जेसन रॉय और रहमनुल्लाह गुरबाज पावर प्ले में ही आउट हो गये.