IRE vs BAN 2nd ODI: नजमुल हुसैन शंटो की शतकीय पारी के बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को चेम्सफोर्ड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. बारिश के चलते इस मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने बांग्लादेश को जीत के लिए 320 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 44.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 319 रन बनाए थे. आयरलैंड के लिए मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली. टेक्टर ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. टेक्टर के अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने भी 74 रनों की अहम पारी खेली जिसके चलते आयरलैंड की टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और शोरीफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए.
वहीं, 319 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 40 के स्कोर पर ही अपने कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास के विकेट गंवा दिए थे. उस वक्त लगा कि शायद बांग्लादेश ये मैच हार जाएगी लेकिन नजमुल हुसैन शंटो ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला वनडे शतक लगाया और बांग्लादेश को 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी. नजमुल ने चेम्सफोर्ड में केवल 93 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
नजमुल के अलावा बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदय ने भी 68 रनों की पारी खेली और जीत की नींव रखी. नजमुल और ह्रदय के बीच चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई और यहीं से मैच पलट गया. वहीं, आखिर में बांग्लादेश को चार गेंदों में चार रनों की दरकार थी, तब अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. मुशफिकर भी 36 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह बांग्लादेश ने 44.3 ओवर में 7 विकेट पर 320 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.