IRE vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने 208 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक तोड़ डाला शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 208 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया. यही नहीं उन्होंने 200 से ऊपर की रफ्तार से एक नहीं बल्कि दो-दो गेंद फेंकी. इसमें सबसे मजेदार बात रही कि इसके बावजूद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड में काउंट नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 4:23 PM

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सबसे तेज रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं, तो इसपर शायद ही कोई यकीन करे. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ‍ मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, बल्कि भुवी ने 208 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया. आपको यह बात झूठ लग रही हो, तो हम यहां आपको इसकी सच्चाई बताने वाले हैं.

क्या है भुवनेश्वर के 208 किली की रफ्तार वाली गेंद की सच्चाई

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 208 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया. यही नहीं उन्होंने 200 से ऊपर की रफ्तार से एक नहीं बल्कि दो-दो गेंद फेंकी. इसमें सबसे मजेदार बात रही कि इसके बावजूद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड में काउंट नहीं होगा.

Also Read: Ireland vs India, 1st T20I: भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, युजवेंद्र चहल बने मैन ऑफ दी मैच

भुवी ने तो शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

भुवनेश्वर कुमार की 208 किमी की रफ्तार से फेंकी गयी गेंद की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. ऐसी चर्चा है कि भुवी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल भुवी की 208 किमी रफ्तार के पीछे स्पीडोमीटर में आयी तकनीकी गड़बड़ी है. भुवी ने पहले ओवर की पहली गेंद फेंकी तो उसे स्वीडोमीटर ने 201 किमी बताया. यही नहीं इसी ओवर में स्पीडोमीटर ने भुवी की गेंद को 208 किमी बता दिया, जिसे देखकर सभी दंग रह गये.

208 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुआ भुवी का नाम

तकनीकी गड़बड़ी के कारण भले ही भुवनेश्वर कुमार ने 208 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी, लेकिन इसके बावजूद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगा. क्योंकि यह स्पीडोमीटर में आयी गड़बड़ी के कारण संभव हो पाया. मालूम हो शोएब अख्तर ने 161.3 किमी की रफ्तार से वर्ल्ड कप में गेंद फेंकी थी, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और अबतक कोई भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया.

भारत ने पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया

बारिश से प्रभावित पहले टी20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया. भारत ने पहले आयरलैंड को 12 ओवर में 108 पर रोक दिया, फिर 9.2 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. हार्दिक पांड्या ने भी कप्तानी में डेब्यू करते हुए शानदार जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version