थर्ड अंपायर के फैसले पर डीआरएस! यह 2008 नहीं है, इरफान पठान ने कंगारू टीम का उड़ाया मजाक
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद सिराज को स्लिप में कैच आउट होने की अपील की गई. जिस पर ऑनफील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का इशारा कर दिया. थर्ड अंपायर ने सिराज को नॉट आउट दे दिया. लेकिन इस पर कमिंस ने उसी निर्णय पर डीआरएस लेने का प्रयास किया. जिस पर इरफान पठान ने कमेंट करते हुए कहा कि यह 2008 नहीं है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच एक के बाद एक कई रोचक घटनाओं का गवाह बनता जा रहा है. पहले विराट कोंस्टास विवाद हुआ. उसके बाद स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड शतक. इसके बाद नीतीश रेड्डी का ऐतिहासिक शतक आया. मैच के चौथे दिन एक और घटना घटी जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा. कल के नाबाद नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए. ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द विकेट की तलाश में थी और इसी जल्दबाजी में कप्तान पैट कमिंस ने थर्ड अंपायर के निर्णय पर ही डीआरएस लेने की अपील कर दी. इस बात पर कमेंट्री बॉक्स में इरफान पठान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि यह 2008 है.
दरअसल चौथे दिन का तीसरा ओवर कप्तान कमिंस लेकर आए. उनकी आखिरी गेंद पर सिराज के बल्ले से गेंद लगकर स्लिप में गई और नाथन लियोन ने कैच कर लिया. ऑनफील्ड अंपायर ने थर्ड000 अंपायर को निर्णय देने के लिए कहा. टीवी पर रिव्यू देखते हुए पैट कमिंस के साथ पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम आश्वस्त हो गई कि यह आउट है, लेकिन टीवी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. इस बात पर पैट कमिंस ने थर्ड अंपायर के निर्णय पर ही डीआरएस लेने का इशारा किया. लेकिन अंपायर माइकल गॉफ ने जोएल विल्सन सलाह लेते हुए यह कहा कि यह संभव नहीं है, गेंद ने नाथन लियोन के हाथों में जाने से पहले पिच पर टप्पा खाया है. यह काफी ड्रामा भरा माहौल रहा.
2008 में क्या हुआ था
इस मसले पर स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री बॉक्स में इस मामले पर चर्चा हो रही थी. तो पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह शायद सोच रही है कि यह 2008 है. दरअसल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के खिलाफ कई अंपायरिंग फैसले हुए थे. स्टीव बकनर उस समय काफी बदनाम हुए थे. एंड्रयू साइमंड्स को उनके बल्ले से गेंद लगी और साफ कैच आउट होने के बावजूद आउट नहीं दिया गया था. इसी तरह युवराज सिंह को वैसे कैच आउट दे दिया गया जब गेंद ने उनके बल्ले को छुआ भी नहीं था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अंपायर से सौरव गांगुली को स्लिप में कैच आउट की झूठी अपील की थी.
शास्त्री और गिलक्रिस्ट ने कहा जल्दबाजी में लिया गया फैसला
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह बहुत इंट्रेस्टिंग है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. कमिंस कह रहे हैं, ‘आपने, अंपायर के तौर पर, अपने पक्ष में फैसला लिया, लेकिन मैं इस फैसले पर डीआरएस लेना चाहता हूं. गिलक्रिस्ट को लगा कि इस पर बहुत बारीकी से गौर करने की जरूरत थी. रवि शास्त्री ने भी गिलक्रिस्ट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि अंपायर ने बहुत जल्दी निर्णय ले लिया, केवल दो रिप्ले. यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है.
नीतीश ने मैच में लौटाया
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम 211 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन इसी मौके पर नीतीश रेड्डी ने शतक लगाया. उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. नीतीश 114 रन बनाकर आउट हुए. जबकि उनकी साथ दे रहे मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए नाक का सवाल बन गया है. जहां भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना दांव पर लगा है तो ऑस्ट्रेलिया लगातार चार बार से यह सीरीज गंवाता आ रहा है. आज रविवार को मैच का चौथा दिन है. जिस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में विकेट गंवाए हैं, इस मैच का नतीजा कल पांचवें दिन जरूर निकलेगा.
कोने से-कोने से! विराट ने बनाया प्लान और फंस गए स्टीव स्मिथ, सिराज ने ऐसे किया शिकार
आंखों में आंसू और दिल के जज्बात, नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर के पैरों में धर दिया माथा