इतना तो कोच भी नहीं भड़कता, विराट कोहली के भयानक प्रदर्शन के बाद बरसे इरफान पठान, बोले विराट की जगह अगर…

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के बुरे प्रदर्शन के बाद उन पर चारों तरफ से उंगली उठ रही है. पूरी सीरीज में बेहद कम औसत के बाद इरफान पठान ने भी उन पर टिप्पणी की है.

By Anant Narayan Shukla | January 6, 2025 8:09 AM
an image

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा. उन्होंने पांच टेस्ट मैच की 9 पारियों में केवल 23.7 की औसत से 190 रन बनाए. इसमें उनकी पर्थ के पहले टेस्ट में लगाया गया शतक भी शामिल है. अगर उसको हटा दें तो उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए और यह उनका औसत घटाकर 11.25 पर आ जाता है. बीते तीन सालों में उनके बल्ले ने केवल तीन शतक दिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वे फेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत की करारी हार के बाद इरफान पठान उन पर पूरी तरह बरस पड़े हैं. उन्होंने कहा कि विराट को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, महान खिलाड़ियों से सलाह लेनी चाहिए. 

भारत को चाहिए टीम कल्चर, सुपरस्टार कल्चर नहीं

इरफान पठान ने पांचवें मैच के बाद सिडनी में स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए कहा, ” सुपरस्टार कल्चर भारत को नहीं चाहिए. भारत को चाहिए टीम कल्चर.  मुझे आप यह बताइए कि कब हुआ था जब अंतिम बार विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट खेले थे?” साथी एंकर ने कहा कि शायद आखिरी बार 2012 में खेला था. इस पर पठान ने कहा, “एक दशक बीत चुका है. उसके बाद महान सचिन तेंदुलकर भी खेल गए, जो रिटायर हो चुके हैं. सचिन को जरूरत नहीं थी लेकिन वह फिर भी घरेलू क्रिकेट खेलते थे. वह इसलिए खेलते थे कि पिच पर खड़े रहना, चार दिन फील्डिंग करना, दूसरी इनिंग में दोबारा आना. रन बनाना या नहीं बनाना इन्हें बताने की जरूरत नहीं, क्योंकि उन्होंने बहुत रन बनाए.”

किसी युवा को मौका दे दें वह भी इतना औसत दे देगा

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ”2024 में भारतीय टीम को पहली पारी में बहुत मुश्किल हुई. पहली इनिंग में जहां मैच सेट होता है, वहां पर कोहली का औसत 15 का है. अगर हम पिछले पांच सालों के आंकड़े निकालें तो विराट का औसत 30 का भी नहीं है. क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी से ये डिजर्व करती है. उससे अच्छा तो आप किसी युवा प्लेयर को लगातार मौका दीजिए, उसे कहिए कि आप तैयार हों. 25-30 का औसत तो वह भी दे देगा. यहां पर बात किसी एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि टीम की है.” कोहली का अपने कैरियर में यह सबसे खराब ऑस्ट्रेलियाई दौरा रहा.  

सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेने में कितनी देर लगती है

इरफान पठान ने यह भी कहा कि ऐसा कह के विराट को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे. उन्होंने भारत के लिए बहुत कमाल किया है, लेकिन एक ही गलती से वे बार बार आउट हो रहे हैं. कोहली इस सीरीज पर 9 पारियों में 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए हैं. पठान ने कहा, 2 गलतियों के बीच कोई गैप नहीं कर रहे.  सुनील गावस्कर सर ने उनकी तकनीकी गलतियों के बारे में बात की है. लेकिन विराट तकनीकी गलती को दूर करने की कोशिश नहीं कर रहे. गावस्कर सर यहां मैदान में होते हैं. कोहली को गावस्कर सर से बात करने में या किसी महान खिलाड़ी से बात करने में कितनी देर लगेगी. और पूछना कि सर मैं क्या कर सकता हूं. गलती ठीक करने में मेहनत लगती है, जो दिखाई नहीं दी है.”

विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का उड़ाया मजाक, जेब निकालकर ‘सैंडपेपर विवाद’ की दिलाई याद

मैं उनके भविष्य पर…, विराट-रोहित के बारे में कोच गंभीर का बयान हुआ वायरल

Exit mobile version