23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irfan Pathan: इरफान पठान दूसरी बार बने पिता, सामने आयी पहली तस्वीर

इरफान पठान ने बेटे की तस्वीर शेयर की और लिखा, सफा और मैं अपने दूसरे बच्चे सुलेमान खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं. मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं. इरफान पठान का एक बड़ा बेटा है.

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) ने बेटे को जन्म दिया. इरफान ने अपने दूसरे बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने फैन्स को बताया कि उनके घर नये मेहमान का आगमन हुआ है. पठान ने अपने छोटे बेटे का नाम भी बताया है.

इरफान पठान ने बेटे की तस्वीर शेयर की और लिखा, सफा और मैं अपने दूसरे बच्चे सुलेमान खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं. मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं. इरफान पठान का एक बड़ा बेटा है. जिसके साथ तेज गेंदबाज हमेशा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों पठान अपने बड़े बेटे का जन्मदिन बड़े धुमधाम से मनाया था.

Also Read: Irfan Pathan Birthday: जब लड़की बने इरफान पठान और युवराज सिंह का आ गया उनपर दिल

पठान जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं, उससे अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इरफान पठान 4 फरवरी 2016 को साऊदी अरब की मॉडल सफा बेग के साथ शादी की थी. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे को करीब 4 साल डेट किया. दोनों पहली बार 2014 में मिले थे. पहली ही मुलाकात में सफा ने इरफान को दिल जीत लिया. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है. इरफान और सफा 20 दिसंबर 2016 को ही पहले बच्चे के माता-पिता बने थे.

मालूम हो इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 1105 रन और 100 विकेट चटकाये. जबकि 5 अर्धशतक की मदद से वनडे में 1544 रन और 173 विकेट. वहीं टी20 172 रन और 28 विकेट चटकाये. इरफान पठान ने 103 आईपीएल मैच भी खेले हैं. जिसमें पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 103 मैचों में 1139 रन और 80 विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें