‘कहीं यह फेक अकाउंट तो नहीं’, विराट कोहली को चौंकाने वाला था नोवाक जोकोविच का पहला मैसेज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच की जमकर तारीफ की है. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. विराट ने जब जोकोविच का पहला मैसेज देखा था तो उस इंस्टा अकाउंट को फेक समझा था.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2024 2:21 PM

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती की बातें साझा करते हुए कहा कि वह सर्बिया के इस महान खिलाड़ी का काफी सम्मान करते हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब कोहली सोशल मीडिया के जरिए जोकोविच को एक संदेश भेजा. उन्हें हालांकि यह देखकर आश्चर्य हुआ कि इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने पहले से ही उन्हें संदेश भेजा था.

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली ने बीसीसीबाई की ओर से एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं नोवाक के साथ बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संपर्क में आया. मैं एक बार इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल देख रहा था. मैं बस उन्हें अभिवादन करते हुए एक संदेश भेज दिया.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं उनके लिए संदेश लिख रहा था तब मुझे यह देख कर आश्चर्य हुआ कि मेरे इनबॉक्स में पहले से ही उनके अभिवादन का एक संदेश था. मैंने हालांकि कभी इसे पढ़ा नहीं था. मैंने संदेश देखने के बाद फिर से प्रोफाइल की जांच की कि कहीं यह फर्जी तो नहीं.’

Also Read: विराट कोहली इस टेनिस स्टार को करते हैं मैसेज, 24 बार के ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता ने किया खुलासा

फेक अकाउंट होने का था शक

कोहली इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, ‘मैंने इसकी दोबारा जांच की और यह वैध था. इसके बाद हम बात करने लगे. हम समय-समय पर संदेशों का आदान-प्रदान करते रहते हैं. मैंने उन्हें उनकी सभी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई दी.’ दोनों खिलाड़ी इसके बाद नियमित रूप से दूसरे को उनकी उपलब्धियों पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान करने लगे. कोहली ने जब एकदिवसीय में अपना 50वां शतक जड़ा था तब जोकोविच ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करके उन्हें बधाई दी थी.

कोहली को मैसेज करते हैं जोकोविच

कोहली ने कहा, ‘हाल ही में जब मैंने अपना 50वां शतक पूरा किया, तो उन्होंने मुझे बधाई संदेश भी भेजा. यह आपसी प्रशंसा और सम्मान की बात है.’ भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘वैश्विक एथलीटों से जुड़ना वास्तव में अच्छा है. आप जानते हैं कि वे उच्च स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. मेरे मन में उनके लिए, उनकी जीवन यात्रा के लिए, फिटनेस के प्रति उनके जुनून के लिए बहुत सम्मान है. यह कुछ ऐसा जिसका मैं खुद बहुत अनुसरण करता हूं और इस पर बहुत विश्वास करता हूं.’

Also Read: विराट कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर को मिला अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

जोकोविच के साथ कॉफी पीना चाहते हैं कोहली

कोहली ने कहा कि अगर उन्हें जोकोविच से मिलने का मौका मिला तो वह सर्बिया के इस खिलाड़ी के साथ कॉफी पीना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर वह कभी भारत आते हैं या मैं उस देश में रहूं जहां वह खेल रहे हैं तो मैं निश्चित रूप से उनसे मिलना चाहूंगा और शायद उनके साथ कॉफी भी पीऊंगा.’ कोहली की इन बातों से पहले जोकोविच ने ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा था कि वह और कोहली दोनों ऐसे दोस्त है जो एक दूसरे से मैसेज (मोबाईल संदेश) से संपर्क में है.

जोकोविच ने कही यह बात

जोकोविच ने कहा, ‘विराट कोहली और मैं कुछ साल से एक दूसरे को मैसेज कर रहे हैं. हमें कभी व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी से अपनी तारीफ सुनना मेरे लिए वास्तव में सम्मान और सौभाग्य की बात है.’ जोकोविच ने कहा, ‘मैं उनके सभी करियर और उपलब्धियों की प्रशंसा करता हूं. मैंने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन मैं इसमें बहुत अच्छा नहीं हूं. भारत आने से पहले मैं अपने क्रिकेट कौशल को सुधारना चाहूंगा.

Also Read: IND vs AFG T20: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, विराट कोहली की होगी वापसी

Next Article

Exit mobile version