Watch: ईशान किशन हैं शानदार फॉर्म में, WTC फाइनल से पहले नेट पर की चौके और छक्के की बरसात
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बेहतरीन फॉर्म में हैं. जैसे ही उन्हें वनडे इंटरनेशनल में मौका मिला उन्होंने डबल सेंचुरी जड़कर अपने आलोचकों को शांत कर दिया. अब किशन के टेस्ट डेब्यू का मौका है. किशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले नेट्स पर धमाल मचाते हुए देखा गया. टीम इंडिया 7 जून को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तैयार है. यह मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जायेगा. 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटी सी वीडियो क्लिप साझा की जिसमें भारत के बल्लेबाज इशान किशन को बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है.
किशन ने की चौके और छक्के की बरसात
अभ्यास के दौरान ईशान किशन गेंद को विकेट के सामने और स्क्वायर दोनों तरफ अच्छी तरह से हिट कर रहे थे. आईसीसी की ओर से शेयर किया गया वीडियो थोड़ी ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गया. ईशान मूल रूप से भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल दस्ते का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. राहुल अब भी चोट से उबर रहे हैं.
Also Read: IPL 2023: MI vs CSK मैच से पहले अपने हीरो एमएस धोनी से मिले ईशान किशन, वीडियो हुआ वायरल
रिकी पोंटिंग ने अपने प्लेइंग इलेवन में किशन को दी तरजीह
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के दौरान भारतीय एकादश सितारों से भरी होगी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कीपर-बल्लेबाज ईशान को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इशान किशन ने 2021 के बाद से भारत के लिए 41 सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रभावित किया है. लेकिन इस करिश्माई बल्लेबाज को अब भी टेस्ट डेब्यू करना बाकी है.
पिछले साल दिसंबर में किशन ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक
24 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 131 गेंदों में 10 छक्कों और 24 चौकों की मदद से दोहरा शतक (210 रन) जड़कर इतिहास रच दिया. किशन को अब टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पूरी उम्मीद है कि किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डेब्यू का मौका मिले.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.