11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे से पहले एनसीए में हासिल करेंगे पूर्ण फिटनेस, टीम का ऐलान जल्द

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी में पूर्ण फिटनेस हासिल करेंगे. उनके साथ कई और क्रिकेटर भी ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है.

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और कुछ अन्य अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैरेबियाई दौरे से पहले ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ (पूर्ण फिटनेस) से संबंधित काम के लिए अगले सप्ताह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जायेंगे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के पूर्ण दौरे पर दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट श्रृंखला से होगा.

3 जुलाई को रवाना हो सकती है टीम

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीन जुलाई को भारत से वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकती है. आम तौर पर जब दो अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बीच समय होता है तो बोर्ड के केंद्रीय अनुबंधित और राष्ट्रीय टीम में स्थान के दावेदार खिलाड़ियों (जो किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो) को उनकी फिटनेस के आकलन के लिए एनसीए बुलाया जाता है. भारतीय घरेलू सत्र का आगाज 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ होगा.

Also Read: WTC Final: खिताबी भिड़ंत से पहले शुभमन गिल और ईशान किशन का दिखा ‘ब्रोमांस’, फोटो वायरल
दलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं कुछ खिलाड़ी 

इसके सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे. दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12 से 16 जुलाई तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. किशन ने इस टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है. दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में पूर्वी क्षेत्र का सामना मध्य क्षेत्र से अलूर में होगा. किशन के पास इस मैच के जरिये खुद को भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर स्थापित करने का मौका था.

श्रीकर भरत नहीं भुना पाये मौका

श्रीकर भरत अब तक मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैं लेकिन दलीप ट्रॉफी में किशन के नहीं खेलने के फैसले से यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर गंभीर है? इशान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शनिवार को कहा, ‘ईशान पिछले दिसंबर से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड से आने पर एक छोटा ब्रेक लिया था.’

अगले महीने एक्शन में दिखेंगे ईशान किशन

उन्होंने बताया, ‘वह अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में एनसीए जायेंगे. वह इस दौरान अपने प्रशिक्षण और वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अगर उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला तो वह सीमित ओवर के मैचों (27 जुलाई को पहला एकदिवसीय) में लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेंगे. उन्होंने अपना पिछला मैच 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें