Loading election data...

Ishan Kishan Health Updates: ईशान किशन अस्पताल में भर्ती, हेलमेट पर लगी थी बाउंसर, जानें कैसी है हालत

Ishan Kishan Health Updates: ईशान के सिर पर गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो , सलामी बल्लेबाज को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2022 8:55 AM
an image

Ishan Kishan Health Updates : भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर जो खबर आ रही है वो उनके फैंस को परेशान कर सकती है. दरअसल ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन उन्हें चोट लग गई जिसकी वजह से उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे लगी ईशान किशन को चोट

मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के सिर पर लाहिरू कुमार की तेज बाउंसर लग गई, हालांकि तेज बाउंसर लगने के बाद भी वो डटे रहे, लेकिन खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. वह 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. बल्लेबाजी के दौरान ईशान चोटिल हुए. इस बीच जानकारी आ रही है कि मैच खत्म होने के बाद ईशान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फोर्टिस अस्पताल अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती

बताया जा रहा है कि ईशान के सिर पर गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो , सलामी बल्लेबाज को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. एडमिट होने के बाद उनके चोट का स्कैन किया गया. इसके बाद ईशान को एहतियात के तौर पर नॉर्मल वार्ड में भर्ती कराया गया. यदि आपने मैच नहीं देखा तो आपको बता दें कि कुमारा की बाउंसर ईशान किशन के हेलमेट पर लगी, जिसकी वजह से गेम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.

Also Read: IND vs SL: श्रेयस अय्यर की शानदार 74 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा
किसकी गेंद पर हुए चोटिल

भारतीय पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद ईशान किशन की ओर फेंकी गई जिसमें वे चोटिल हो गए. दरअसल 3.2 ओवर में लाहिरू ने 146 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से एक तेज बाउंसर फेंक दी. यह गेंद ईशान के सिर पर लगी. गेंद लगने के बाद उन्होंने हेलमेट उतार दी और वहीं बैठ गए थे. इसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाया गया. इसके बाद ईशान बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हो गए.


ऐसे आउट हुए ईशान किशन

चोट लगने के बाद ईशान किशन अपनी पारी को ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ा पाए. छठे ओवर की पहली ही गेंद पर लाहिरू ने उन्‍हें आउट कर दिया. लाहिरू की गेंद पर शनाका ने मिड ऑन पर उनका आसान सा कैच पकड़ लिया.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version