16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KL Rahul की जगह बाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज हुआ टीम में शामिल, WTC फाइनल में दिखायेगा कमाल

World Test Championship Final, बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया है. इस मुकाबले में जयदेव उनादकट का खेलना भी संदिग्ध है. लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

WTC Final 2023, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है. केएल राहुल एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गये थे. उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी है और अब इसका ऑपरेशन कराना होगा. केएल राहुल ने खुद ही इस बात की पुष्टि की कि वह डब्ल्यूटीसी से बाहर हो गये हैं.

7-11 जून तक खेला जायेगा डब्ल्यूटीसी फाइनल

डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 7 से 11 जून को खेला जायेगा. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई ने टीम में तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया है. बोर्ड ने कहा कि दो प्रमुख तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और उमेश यादव की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता है.

Also Read: हार्दिक पांड्या ने जमकर की KL Rahul की तारीफ, जडेजा के बारे में कह दी बड़ी बात
जयदेव उनादकट चोट के कारण आईपीएल से बाहर

जयदेव उनादकट को नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए साइड रोप पर फिसलने से बाएं कंधे में चोट लग गयी है और आईपीएल से बाहर हो गये हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के लिए स्ट्रेंथ और रिहैब सत्र से गुजर रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जायेगा. एक और गेंदबाज उमेश यादव को 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली चोट लगी थी.

उमेश यादव को भी लगी है चोट

उमेश यादव वर्तमान में केकेआर मेडिकल टीम की देखरेख में है और उन्होंने अपनी रिहैब प्रक्रिया के तहत कम तीव्रता वाली गेंदबाजी शुरू कर दी है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम केकेआर की मेडिकल टीम के नियमित संपर्क में है और उमेश की प्रगति पर करीब से नजर रख रही है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इशान किशन को केएल राहुल की जगह नामित किया है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें