IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के साथ जिम में पसीना बहाते दिखे ईशान किशन, वीडियो वायरल

IPL 2024 शुरू होने से पहले ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किशन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | February 22, 2024 9:44 PM

IPL 2024: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बीच ईशान किशन मुंबई इंडियंस के नये कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जिम में पसीना बहाते नजर आए हैं. पिछले कुछ महीनों से ईशान चर्चा में हैं. पिछले महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से ब्रेक लेने वाले ईशान को बीसीसीआई की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इशान किशन को भारतीय टीम में वापसी के लिए किसी न किसी तरह का खेल खेलना होगा. लेकिन इशान रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. दूसरी ओर, बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू सर्किट में रेड-बॉल क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है.

ईशान का वीडियो वायरल
बीसीसीआई के सख्त निर्देश के बावजदू ईशान किशन झारखंड की टीम से नहीं जुड़े और उनके अहमदाबाद में हार्दिक के साथ आईपीएल की तैयारी करने की खबरें वायरल हैं. इस वीडियो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशान, हार्दिक के साथ समय बिता रहे हैं. पिछले दिनों बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि जो भी खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं है, उसे रणजी खेलना ही होगा. उन्होंने ईशान का नाम भी लिया था.

IPL 2024 का शेड्यूल जारी, एमएस धोनी की सीएसके पहले मैच में विराट कोहली के आरसीबी से भिड़ेगी: IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के साथ जिम में पसीना बहाते दिखे ईशान किशन, वीडियो वायरल

शाह ने ईशान को लेकर कही यह बात
वायरल हो रहे एक वीडियो में ईशान किशन को हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि सभी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड-बॉल क्रिकेट खेलना होगा और प्रबंधन इस मामले में किसी भी तरह का बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा. शाह ने कहा था कि कोच या कप्तान द्वारा बुलाए जाने पर सभी खिलाड़ियों को अपनी राज्य की टीमों का प्रतिनिधित्व करना होगा.

हर खिलाड़ी को खेलना होगा रणजी ट्रॉफी
शाह ने बातचीत के दौरान किशन का उल्लेख किया लेकिन कहा कि यह केवल ईशान के लिए नहीं है. यह सभी पर लागू होगा है, जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है और मैं भी उन्हें इस बारे में लिखूंगा. उन्होंने कहा कि हर किसी को खेलना होगा, अन्यथा चयन समिति के अध्यक्ष ने मुझे अपने सुझाव दिए हैं और मैं उन्हें खुली छूट देने जा रहा हूं कि वे अपना फैसला स्वतंत्र रूप से ले सकें.

IPL 2024: मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर, गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका: IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के साथ जिम में पसीना बहाते दिखे ईशान किशन, वीडियो वायरल

मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.

Next Article

Exit mobile version