Team India: ईशांत शर्मा ने की बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए ये 3 तेज गेंदबाज बन सकते हैं फ्यूचर सुपरस्टार
Ishant Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए तीन ऐसे भारतीय युवा तेज गेंदबाजों के नाम लिए हैं, जो सही मार्गदर्शन मिलने पर टीम इंडिया के लिए भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं.
Ishant Sharma On Indian Future Fast Bowlers: टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजों की फिटनेस बड़ी समस्या रही है. जसप्रीत बुमराह चोटिल है और वह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज दौरे से उमेश यादव को ड्रॉप कर दिया गया है. जबकि मोहम्मद शमी को विंडीज टूर से रेस्ट दिया गया है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए कई युवा गेंदबाजों को मौका दिया गया है. इस बीच भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 3 ऐसे गेंदबाजों के नाम बताए हैं, जो सही मार्गदर्शन मिलने पर भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं.
ईशांत शर्मा ने इन 3 गेंदबाजों को बताया फ्यूचर सुपरस्टार
ईशांत शर्मा ने यूट्यूब चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ पर रनवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में बताया, जिनको अच्छा मार्गदर्शन मिले तो वह अपनी पहचान भारतीय क्रिकेट में जगह बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप उनके साथ ठीक तरह से काम करें तो उमरान मलिक देश के लिए लंबे वक्त तक अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. इसमें दूसरे तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हैं.’ तीसरे नंबर पर ईशांत ने दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार को तीसरे गेंदबाज के रूप में चुना. ईशांत शर्मा भी आईपीएल 2023 में दिल्ली की ओर से खेले थे.
सही मार्गदर्शन की जरूरत: ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा ने मुकेश के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बहुत से लोग उनकी कहानी नहीं जानते हैं, लेकिन मैंने उसके जैसा सरल इंसान नहीं देखा. अगर आप उससे कोई खास गेंद फेंकने के लिए कहेंगे, तो वो केवल वहीं गेंद फेकेका. उन्हें मैदान पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है, जिससे दवाब की स्थिति में उन्हें पता चल सके कि कौन सी गेंद डालनी है.’
मुकेश कुमार की तारीफ की
ईशांत शर्मा ने बताया कि आखिरी क्यों आईपीएल में वो महंगे साबित हुए. मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 10 की इकॉनमी से ज्यादा रन खर्च करते हुए 7 ही विकेट लिए थे. इस पर ईशांत ने कहा, ‘आईपीएल में उनके खिलाफ इसलिए रन बने, क्योंकि उन्होंने कठिन ओवर फेंके. कोई ये नहीं देखता कि उन्होंने किस परिस्थितियों में गेंदबाजी की या किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी की. सबने बस देखा कि उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए.’
Also Read: वानिंदु हसरंगा ने की 33 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, वर्ल्ड कप क्वालीफायर में चटकाये 5 विकेट