बिना दर्शक स्टेडियम में खेलने का मजा नहीं, दर्शक ही स्टेडियम की ताकत : कप्तान कोहली
विराट कोहली ने कहा है कि स्टेडियम की असली ताकत उसमें मौजूद दर्शक होते हैं, उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम योगदान दे रहे अपने स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में एकजुटता का आह्वान किया
ऐसे समय में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बंद दरवाजों के अंदर करवाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि स्टेडियम की असली ताकत उसमें मौजूद दर्शक होते हैं, कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम योगदान दे रहे अपने स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में एकजुटता का आह्वान करते हुए यह बात कही.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘स्टेडियम की ताकत उसके प्रशंसकों में होती है, भारत की भावना अपने लोगों से जुड़ी है. आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए आईये दुनिया को दिखाते हैं, हम सब एक साथ है. आईये हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाएं कि हम उनके साथ हैं. टीम इंडिया – प्रज्ज्वलित” कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं और आईपीएल के आयोजन को लेकर भी आशंका बनी हुई है, पहले यह टी-20 टूर्नामेंट 29 मार्च से आयोजित किया जाना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था.
बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है लेकिन उसने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें इसका आयोजन खाली स्टेडियमों में करना भी शामिल है.
कोहली का ये बयान तब आया है जब कुछ लोग पीएम मोदी के दीये जलाने के आह्वान पर उनके विरोध में थे, सिर्फ कोहली ही नहीं भारतीय कई खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के इस आह्वान पर अपना समर्थन जताया है, जिसमें हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रीत बुमराह और के एल राहुल ने भी पीएम के इस संदेश को फॉलो करने के लिए कहा था, उनके अलावा भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई अन्य क्रिकेटरों ने भी कोरोना से जंग में पीएम का साथ देने को कहा है.
हार्दिक पंड्या ने लिखा- आइए मिलकर हम उन लोगों के लिए प्रकाश फैलाएं, जो इस अंधकार के समय हमें राह दिखा रहे हैं. आइए हम देश के करोड़ों लोगों की भावना को जगाएं. हमारे ड्रेसिंग रूम से लेकर आपके दरवाजे तक लक्ष्मण रेखा है. हम आपके साथ हैं नरेंद्र मोदी जी
वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इस विषय पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जब हम शानदार जीत दर्ज करते हैं तो फैन्स को हर फैन को अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाने का अपना ही आनंद होता है. टीम इंडिया आइए वायरस को भगाया जाए. 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट… अपना सपॉर्ट दिखाएं.
तो वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल ने देश को क्रिकेट के पिच का बताते हुए लिखा कि 5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 मिनट खड़े हों और लाइट जलाएं. हमें अपनी भावाना दिखाएं, एक अरब दिलों की आत्मा को प्रज्वलित करें और इस वायरस को हमारी पिच (हमारे देश) से फेंक दें. हम जीत सकते हैं.