17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली, सचिन जैसे दिग्गजों को पछाड़कर जडेजा बने सबसे उपयोगी टेस्ट क्रिकेटर, जानें कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर

हरफनमौला रविंद्र जडेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है.

आक्रामक हरफनमौला रविंद्र जडेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है. जडेजा को 97.3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं. पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. जडेजा ने कहा ,‘‘भारत के लिए खेलना एक सपना था और सबसे उपयोगी खिलाड़ी का सम्मान मिलना गर्व की बात है. ”

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रशंसकों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं. ” जडेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 49 टेस्ट खेलकर 1869 रन बनाये जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 213 टेस्ट विकेट भी लिए हैं. क्रिकविज के विश्लेषण के मुताबिक दुनिया के हर क्रिकेटर को मैच में उनके योगदान के आधार पर ‘एमवीपी रेटिंग’ दी जाती है.

क्रिकविज के फ्रेडी विल्डे ने कहा ,‘‘ जडेजा का नाम देखकर हैरानी हुई होगी. वह तो टेस्ट टीम का नियमित सदस्य भी नहीं हैं उसने हालांकि जब भी खेला है, मैच में उसका योगदान जबर्दस्त रहा है. ” उन्होंने कहा ,‘‘उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत 10.62 रन है जो कि इस सदी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. उसने एक हजार से अधिक रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं. ”

Also Read: 59 चाइनीज ऐप के बैन होने के बाद धौनी और केएल राहुल की टीम ने की यह मांग

बता दें कि जडेजा ने कई दिग्गजों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है, यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में उनसे पिछड़ गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं वो भी इस लिस्ट में जडेजा के आगे नहीं टिक पाए हैं. वॉर्न इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर हैं तो दूसरी ओर स्टीव स्मिथ को तीसरा स्थान मिला है, अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें 8 वां स्थान मिला है.

वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली 18 वें स्थान पर हैं तो दूसरी तरफ सचिन जो कि इस लिस्ट में 22 वें स्थान पर हैं. हालांकि कोहली वनडे के एमवीपी रेटिंग में 6 वें स्थान पर हैं. और विराट कोहली इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. ऐंड्रू फ्लिंटॉफ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. तो बंग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें