वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज पर किया कब्जा, जेसन होल्डर ने 4 गेंद पर चटकाए 4 विकेट, VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर वेस्टइंडीज ने कब्जा कर लिया है. जेसन ओवर ने मैच के आखिरी ओवर में 4 गेंद पर 4 विकेट लिए. इसकी वजह से इंग्लैंड 17 रन से हार गया. वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर इंग्लैंड को सीरीज में भी हरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 10:29 AM

तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के रनों का पीछा करने के इरादे को आखिरी ओवर में चार गेंदों में चार विकेट चटकाकर तोड़ दिया. होल्डर के इस कमाल से वेस्टइंडीज ने पांचवां टी-20 मैच 17 रन से जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.

इंग्लैंड 17 रन से हार गया मैच

जवाब में इंग्लैंड अंतिम ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 160 के स्कोर तक पहुंच गया था. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए छह गेंद पर 20 रन बनाने थे. आखिरी ओवर में गेंद जेसन होल्डर के हाथों में थी. जेसन होल्डर ने पहला गेंद नो बॉल फेंका. इसके बाद उन्होंने दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें गेंद पर लगातार विकेट चटकाए. इसकी वजह से इंग्लैंड 17 रनों से यह मुकाबला हार गया.

Also Read: कप्तान कीरोन पोलार्ड के बचाव में उतरा क्रिकेट वेस्टइंडीज, टीम में दरार की अफवाहों को किया खारिज
वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीता सीरीज

यह आखिरी टी-20 मुकाबला था. सीरीज अब तक 2-2 से बराबरी पर थी. यह एक प्रकार से फाइनल मुकाबला था, जिसे वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीत लिया. इंग्लैंड की पूरी टीम एक गेंद शेष रहते 162 रन पर ऑल आउट हो गयी. उस आखिरी ओवर में, होल्डर ने पहले क्रिस जॉर्डन (7) का विकेट लिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर सैम बिलिंग्स (28 गेंदों पर 41 रन) को पवेलियन भेजा. उसके बाद आदिल राशिद और साकिब महमूद का गोल्डन डक पर विकेट चटकाया.


होल्डर ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बने

इस उपलब्धि के बाद जेसन होल्डर एक विशेष क्लब में शामिल हुए जहां लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंपर पहले से मौजूद हैं. इन सभी ने पुरुष क्रिकेट में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार गेंद पर चार विकेट लिए हैं. होल्डर को आखिरी गेंद पर पांचवां विकेट लेने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं बचा था. ऑलराउंडर ने 2.5 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

Also Read: युवराज सिंह ने इन चार खिलाड़ियों का लिया नाम, कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज में करेंगे कमाल
कप्तान कीरोन पोलार्ड ने की शानदार बल्लेबाजी

जेम्स विंस ने इंग्लैंड के लिए 35 गेंद पर 55 रन बनाए. उनका विकेट बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन ने लिया. हुसैन ने चार ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. इससे पहले, वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के स्पिनरों ने निशाना बनाया. लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (25 गेंद पर नाबाद 41 रन) और रोवमैन पॉवेल (17 गेंद पर नाबाद 35 रन) ने पांच ओवर में 74 रनों की अपराजित साझेदारी करके अपनी टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version