Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बुमराह अब टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले, वे पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन के साथ 904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन अब उन्होंने अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह इस समय चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से खतरनाक साबित हुए हैं, जहां उन्होंने अब तक 30 विकेट लिए हैं और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. ICC Rating
सर्वकालिक रेटिंग में 17वें स्थान पर हैं बुमराह
भारत की ओर से सर्वोच्च रेटिंग पाने वाले बुमराह आईसीसी की ओवरऑल रैंकिंग में 17वें नंबर पर इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ अपना स्थान साझा कर रहे हैं. अगर गेंदबाजों की बात करें तो सर्वाकालिक सर्वोच्च रेटिंग इंग्लैंड के सिडनी बॉर्न्स ने हासिल की थी. तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स 932 रेटिंग हासिल की थी. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही जॉर्ज लोहमैन 931 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान 922 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 920 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं.
पांचवें मैच में बना सकते हैं और भी रिकॉर्ड्स
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी का फायदा मिला है. उन्होंने 4 मैचों में 30 विकेट लेकर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पांचवें और आखिरी मैच बुमराह के पास कई और कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का हरभजन सिंह का 2000-01 में बनाया गया 32 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके साथ ही वे बीएस चंद्रशेखर के किसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1972-73 में सबसे ज्यादा 35 विकेट लिए थे. वैसे किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट सिडनी बार्नेस ने लिए हैं, उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ 1913-14 में 4 मैचों में 49 विकेट लिए थे.
25 सालों से नहीं खुला जीत का खाता, जानें कैसे हैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी मिला फायदा
बुमराह के साथ पैट कमिंस को भी इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी का फायदा मिला है. कमिंस इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में 20 विकेट हासिल कर चुके हैं. वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 15 अंको के उछाल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पैट कमिंस 837 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे तो 843 रेटिंग के साथ जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारत को रहना होगा सतर्क, ब्रेट ली ने बताया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रहेगा इस खिलाड़ी का जलवा