बूम-बूम बुमराह का एक और धमाल, कमिंस को पटखनी देकर जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने देश को जश्न मनाने का एक और मौका दिया है. उन्होंने दिसंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस को पछाड़कर इस खिताब पर कब्जा किया है.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2025 5:23 PM

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिसंबर महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब दिया गया. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस और डेन पैटरसन को पछाड़ दिया है. यह दूसरी बार है जब बुमराह ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है.

दिसंबर में 3 टेस्ट में बुमराह ने चटकाए 22 विकेट

आईसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुमराह का यादगार वर्ष ऑस्ट्रेलिया में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ, जहां उन्होंने दिसंबर में तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए. इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर भारत के प्रतिरोध की अगुवाई की और सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनें.

यह भी पढ़ें…

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: बुमराह ने 10/10 की रेटिंग से लूटी महफिल, रोहित को मिले सिर्फ 0.5 अंक, जानें कोहली और पंत का कैसा रहा प्रदर्शन

BGT में शानदार रहा बुमराह का प्रदर्शन

भले ही भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उनकी कप्तानी में भारत ने पहला मुकाबला जीता था. उन्होंने एडिलेड में 61 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. ब्रिसबेन में बुमराह ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, पहली पारी में 76 रन पर छह विकेट और दूसरी पारी में 18 रन पर तीन विकेट लिए.

दो और आईसीसी पुरस्कार के लिए बुमराह नामित

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में नौ विकेट चटकाने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में 57 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इसके दम पर 31 वर्षीय गेंदबाज ने इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने का नया रिकार्ड बनाया. आने वाले समय में बुमराह और भी कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. उन्हें आईसीसी अवार्ड्स 2024 के दो शीर्ष पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. इनमें आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड और आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड शामिल हैं.

जसप्रीत बुमराह 2024 के सबसे सफल गेंदबाज, लेकिन बनाया एक और रिकॉर्ड, जिस पर नहीं डालना चाहते नजर

‘जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 5-0 से हारता’ हरभजन ने किया बड़ा कमेंट

खिताब जीतने के बाद बुमराह ने कही यह बात

इस उपलब्ध के बाद जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी से कहा, ‘दिसंबर के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं रोमांचित हूं. व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए चुना जाना हमेशा विनम्र बनाता है और अपने प्रयासों के लिए पहचाना जाना हमेशा अच्छा लगता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब तक की सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धाओं में से एक थी और मेरे लिए वहां जाकर अपने देश के लिए प्रदर्शन करना सम्मान की बात थी.’

Next Article

Exit mobile version