22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli 100 Test: विराट कोहली के 100वें टेस्ट पर बुमराह ने दिया बड़ा बयान, इस बात से हैं निराश

India vs Sri Lanka बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. बुमराह ने कहा, यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है.

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा. मोहाली टेस्ट विराट कोहली (virat kohli) के लिए बेहद खास है. क्योंकि यह कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा. कोहली की इस विशेष उपलब्धि पर सभी नजरें हैं. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दे दिया है.

बुमराह ने 100वें टेस्ट को कोहली के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण बताया

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है.

Also Read: श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर ही करना चाहते हैं बल्लेबाजी, अब तक विराट कोहली का रहा है बैटिंग ऑर्डर

कोहली की कप्तानी में बुमराह ने किया था टेस्ट में डेब्यू

बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. बुमराह ने कहा, यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है.यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है1 उन्होंने कहा, अपने देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना विशिष्ट अवसर होता है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे.

बुमराह की भविष्यवाणी- 100वें टेस्ट में बड़ा तोहफा दे सकते हैं विराट कोहली

बुमराह से पूछा गया कि क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता है। वह (कोहली) एक क्रिकेटर के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना पसंद करते हैं.

बुमराह हैं इस बात से निराश

मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है. इस बारे में बुमराह ने कहा, हम अभी केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है. यदि दर्शक आते तो हमारा हौसला बढ़ता लेकिन यह ऐसी चीज हैं जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. हमारे पास इसको लेकर कोई अधिकार नहीं हैं. हम नियम तय नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें