कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बढ़ाया दबदबा, बन गए नंबर वन गेंदबाज

Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Anant Narayan Shukla | December 18, 2024 12:03 PM
an image

Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. वे टेस्ट मैचों किसी भी भारतीय द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकट हासिल किए, जबकि इसी मैैच की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे.

जसप्रीत बुमराह के नाम इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में 18 मैचों में 44 विकेट रिकॉर्डेड थे. लेकिन इस मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट हासिल कर अपने विकेटों की संख्या 53 पहुंचा दी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय के रूप में कपिल देव के 21 मैचों में 51 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. जसप्रीत ने 17.21 की औसत से 53 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

विकेट खिलाड़ी औसत

52- जसप्रीत बुमराह- 17.21

51- कपिल देव- 24.58

49- अनिल कुंबले- 37.73

40- आर अश्विन- 42.42

35- बिशन बेदी- 27.51

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के बल पर दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को केवल 85 रन पर ही पवेलियन भेज दिया. कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी 89 रन पर घोषित की. पहली पारी में 185 रन से पिछड़ने वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 275 का लक्ष्य मिला, लेकिन खराब रोशनी के कारण केवल दो ओवर का खेल ही हो पाया और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. 

अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल

Exit mobile version