तूफान सी तेजी, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया कहर, रिकॉर्ड गेंदबाजी से पूरा किया विकेटों का दोहरा शतक

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड का विकेट लेते ही वे सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

By Anant Narayan Shukla | December 29, 2024 9:45 AM
an image

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी कहरदार गेंदबाजी का जलवा बरकरार रखा है. वे अब दुनिया में सबसे बेहतरीन एवरेज के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच में 11 गेदों पर ही तीन विकेट निकालकर जिस तेजी के साथ झटके दिए, ऑस्ट्रेलिया उससे उबर पाने में नाकाम रहेगा. वे कंगारू बल्लेबाजी की दूसरी पारी में अब तक चार विकेट झटक चुके हैं. इस मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लिए थे. कुल मिलाकर अब तक वे इस मैच में 8 विकेट ले चुके हैं. ट्रेविस हेड उनके 200वें शिकार रहे. इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम एवरेज और सबसे कम गेदों पर 200 विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आकर कीर्तिमान बना दिया है.

बुमराह ने सबसे 200 विकेट लेने में सबसे कम एवरेज रखा है. उन्होंने मैल्कम मार्शल का 20.94 का एवरेज पीछे छोड़तेत हुए 19.38 की औसत से 202 विकेट हासिल कर लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. 20 से भी कम की औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक किसी भी गेंदबाज ने 4000 रन देने से पहले 200 विकेट हासिल नहीं किया था. बुमराह ने 3912 रन देकर 200 विकेट झटक दिए हैं. 

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

बुमराह ने अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए चौथी सबसे कम गेंदें भी ली हैं. उन्होंने 8448 गेंदों पर यह सफलता प्राप्त की है. इस सूची में सबसे ऊपर पाकिस्तान के वकार यूनिस हैं, उन्होंने 7725 गेंदों पर 200 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका डेल स्टेन हैं, जिन्होंने 7848 गेंद पर और तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ही कैगिसो रबाडा हैं, जिन्होंने 8153 गेंदों पर 200 विकेट लिए थे.

वकार यूनिस- 7725 गेंद

डेल स्टेन- 7848 गेंद

कगिसो रबाडा- 8153 गेंद

जसप्रीत बुमराह- 8484 गेंद

बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में पहला झटका सैम कोंस्टास को क्लीन बोल्ड करके दिया. पहली पारी में उनकी गेंदों पर दो छक्का लगाने वाले कोंस्टास को बुमराह ने टिकने का कोई मौका नहीं दिया. उसके बाद उन्होंने तूफान की तेजी से 12 गेंदों पर तीन विकेट उड़ाए. पहले शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट करवाया, उसके बाद मिचेल मार्श ऋषभ पंत के हाथों लपके गए और 12वीं गेंद पर एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह की कहर ढाती गेंदों का कंगारू बल्लेबाज कोई तोड़ नहीं ढूंढ पा रहे है. इस सीरीज में बुमराह ने अब तक 29 विकेट हासिल कर चुके हैं.

आंखों में आंसू और दिल के जज्बात, नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर के पैरों में धर दिया माथा

खामोश! ‘डीएसपी’ सिराज ने ख्वाजा का विकेट उखाड़कर किया सेलीब्रेट, ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चुप रहने का किया इशारा

Exit mobile version