Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार 26 जनवरी को अहमदाबाद में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कंसर्ट में नजर आए. बुमराह अपने घरेलू शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों के बीच खूब मस्ती करते दिखे. इस दौरान क्रिस मार्टिन ने अपने गानों से भीड़ को थिरकने को मजबूर कर दिया. इसी दौरान कैमरा बुमराह की ओर भी मोड़ा गया तो वे भी हंसते-मुस्कुराते दिखे. जब क्रिस मार्टिन ने बुमराह को देखा तो उन्होंने फिर एकबार उनकी तारीफ की. इससे पहले रॉक बैंड के कंसर्ट में बुमराह की क्लिप चलाई गई थी, जिसकी तारीफ जसप्रीत ने की थी.
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने भारत में एक कॉन्सर्ट के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की क्लिप दिखाए थी. बैंड ने अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज की ढेर सारी तारीफ की. इस दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले ने बुमराह की साइन की हुई भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्टेज पर दिखाई दिए. बाद में, बुमराह को मेगा स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसमें क्रिस मार्टिन ने तेज गेंदबाज के लिए एक व्यक्तिगत गाना गाया.
इस वीडियो में क्रिस मार्टिन ने कहा, “जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई. पूरे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज. हमें यह देखकर मजा नहीं आता कि आप लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को तहस-नहस कर रहे हो.” इसके बाद मार्टिन ने गाया और स्टेडियम में मौजूद भीड़ झूम उठी. इस बीच, बुमराह शरमा गए. इसके ठीक बाद, एक और मोंटाज दिखाया गया जिसमें बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करते हैं.
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने एक कॉन्सर्ट में, बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने मजाक में कहा था कि बुमराह बैकस्टेज थे और चाहते थे कि वे कॉन्सर्ट को 15 मिनट के लिए रोक दें ताकि वे उन्हें बॉलिंग कर सकें. इसमें कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने बुमराह का एक पत्र पढ़ने के लिए कॉन्सर्ट रोक दिया था, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि यह जसप्रीत बुमराह के वकीलों का पत्र था. क्रिस मार्टिन ने अपना कॉन्सर्ट रोकने के बाद कहा था, “मुझे बहुत खेद है, लेकिन मुझे जसप्रीत बुमराह के वकील का पत्र पढ़ना है. मुझे ऐसा करना होगा, क्योंकि अन्यथा, हमें जेल भेजा जा सकता है और हम अहमदाबाद में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.”
ICC ने चुनी 2024 की T20 टीम, रोहित शर्मा को बनाया कप्तान, 3 और भारतीय भी शामिल
बुमराह ने प्रतिक्रिया देते हुए बैंड की तारीफ की थी
बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इशारों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “इससे मुझे मुस्कुराहट आ गई! मुंबई में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अविश्वसनीय माहौल (जो मैंने यहाँ देखा है) और इससे भी ज़्यादा खास जिसका जिक्र किया जाना चाहिए.”
बैंड ने पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ के दौरान बुमराह द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को आउट करने की क्लिप भी बजाई थी. क्रिस मार्टिन ने डीवाई पाटिल में कहा था, “दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जसप्रीत के प्रति सम्मान और प्यार के साथ, हम आशा करते हैं कि हम आपको भारत द्वारा इंग्लैंड को ध्वस्त करने की यह क्लिप दिखाकर उन्हें प्यार भेजेंगे.”
SA20 League: दक्षिण अफ्रीका लीग क्रिकेट में पहली बार, गेंदबाजों ने रच दिया गजब का इतिहास
अब लौटेगा Virat Kohli का फॉर्म! इस धाकड़ खिलाड़ी के साथ नेट्स पर खूब बहा रहे पसीना, देखें Video