Jasprit Bumrah: चोट के कारण बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना खतरे में! सामने आया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा के लिए बीसीसीआई ने समय मांगा है. लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया के माथे पर बल ला दिया है. उनकी चोट पर अब बड़ा अपडेट आया है.

By Anant Narayan Shukla | January 12, 2025 9:11 AM
an image

Jasprit Bumrah: पाकिस्तान की मेजबानी में चैपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब केवल 38 दिन बचे हैं. भारत ने अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने की संभावना है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कथित तौर पर चोट के कारण ग्रुप स्टेज के मैचों से बाहर हो सकते हैं. बुमराह को इस महीने की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी. जिसके बाद वे पूरे मैच से बाहर हो गए थे. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को पीठ में सूजन के कारण बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई की चयन समिति ने बुमराह की चोट की स्थिति के बारे में जानकारी दी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा करने में विस्तार की मांग की है, हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अनंतिम सूची जमा करने की समय सीमा रविवार 12 जनवरी तक है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बुमराह की स्थिति ने चयनकर्ताओं को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी को 15 सदस्यीय सूची में से चुना जाए या उन्हें रिजर्व श्रेणी में शामिल किया जाए. अब इस बात पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि क्या वे पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होने वाले मैच से पहले ठीक हो पाएंगे या नहीं. 

पहले भी इस समस्या से परेशान हो चुके हैं बुमराह

बुमराह को पहले पीठ की समस्या से ग्रस्त होना पड़ा था. वे तब एक साल तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे थे. 2022 में सितंबर महीने से अगस्त 2023 तक वे रिहैबिलिटेशन में रहे थे. सर्जरी के बाद उन्होंने विश्वकप में भारतीय टीम में वापसी की थी.  

फरवरी के आखिरी तक ठीक हो सकते हैं बुमराह

उसी रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद है. भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज मैच 2 मार्च को दुबई में समाप्त होंगे. सूत्र ने कहा, “वह बुमराह अपने रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन हफ्ते तक वहां रहेंगे. लेकिन उसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे अभ्यास मैच ही क्यों न हों, ताकि उनकी मैच फिटनेस की जांच की जा सके.”

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान में होगी. भारत का अभियान 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच से शुरू होगा, उसके बाद 23 फरवरी को उसी मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार मुकाबला होगा, उसके बाद वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च मुकाबले के साथ अपने ग्रुप-स्टेज के सफर का अंत करेंगे.

इनको IPL खा गया, मालिकों ने बरसाया पैसा, तो इंडियन टीम सेलेक्टर ने कहा ‘बाहर निकलो’

शाकिब अल हसन विश्व क्रिकेट से निलंबित! गेंदबाजी ऐक्शन में दोबारा हुए फेल, चैंपियंस ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता 

Exit mobile version