Watch: आज ही के दिन जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिये थे 35 रन, बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने पिछले साल आज ही के दिन इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन बनाकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा था. बुमराह ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन जड़े थे.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर है. पूरा देश उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का मेजबान भी भारत है. 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को पीठ में चोट लगी थी और वह एशिया कप 2022, टी20 जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों से चूक गये थे. बुमराह टी20 विश्व कप 2022, और यहां तक कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी नहीं खेल पाये. आज का दिन बुमराह के एक रिकॉर्ड को याद करने का दिन है.
बल्लेबाजी में बुमराह ने किया कमाल
जसप्रीत बुमराह अपने ऑन-पॉइंट यॉर्कर से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए लोकप्रिय हैं. गेंद से कमाल दिखाने के अलावा कई मौकों पर बुमराह ने बल्ले से भी चमत्कार किया है. उन्होंने दिखाया है कि उनके अंदर एक तेजतर्रार बल्लेबाज भी छिपा है. उनका यह गुण 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दौरान उजागर हुआ, जहां उन्होंने स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक दिये.
Also Read: जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में करेंगे वापसी? रविचंद्रन अश्विन ने हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट
10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे बुमराह
इंग्लैंड श्रृंखला के पांचवें टेस्ट (पुनर्निर्धारित मैच) के दूसरे दिन, भारत ने नौ विकेट खो दिए थे, तब बुमराह आये और ब्रॉड द्वारा फेंके गए 84वें ओवर में एक रन के साथ चार चौके और दो छक्के लगाये. अपने घावों पर और नमक छिड़कने के लिए इंग्लिश पेसर ने एक नो-बॉल और पांच वाइड फेंकी और उनके ओवर में 35 रन बने. इसके साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
The most expensive over in the history of Test cricket!
Jasprit Bumrah smashed Stuart Broad for 35 runs on this day last year.pic.twitter.com/5gsKAAbBVo
— Kabir (@notkabir09) July 2, 2023
बुमराह ने तोड़ा था लारा का 28 साल पुराना रिकॉर्ड
एक ओवर में 35 रन बनाकर बुमराह ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लारा ने 2003-04 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाये थे. उस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया था. 378 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 142 और जो रूट के नाबाद 114 रनों की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
एशिया कप 2023 में वापसी कर सकते हैं बुमराह
बुमराह की मौजूदा चोट के बारे बारे में बात करते हुए कई रिपोर्टों ने संकेत दिया है कि वरिष्ठ तेज गेंदबाज एशिया कप 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अगा रिकवरी योजना के मुताबिक चलती है तो बुमराह और केएल राहुल सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे. बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और चयनकर्ता संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को कवर के रूप में देख रहे हैं.