10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुमराह और कमिंस में कौन है बेस्ट, आईसीसी के इस पुरस्कार के लिए दोनों दिग्गजों में होगा मुकाबला

Jasprit Bumrah: टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेट किया गया है. उनके साथ पैट कमिंस और द. अफ्रीका के डेन पेटरसन भी इस अवार्ड के लिए चुने गए है. इन तीनों ने पिछले महीने शानदार खेल दिखाया है.

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का जलवा बरकारार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को पस्त कर दिया था. वे इस प्रतियोगिता के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किए गए. स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब इस शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को आईसीसी के दिसंबर 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट में 14.22 के औसत से 22 विकेट चटकाए. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट में कुल 32 विकेट लिए.

बुमराह पीठ में जकड़न के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में मेजबान टीम की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. बुमराह ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में नौ-नौ विकेट चटकाए थे जिससे भारत मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल रहा था. आईसीसी के टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बुमराह को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पेटरसन से कड़ी चुनौती मिलेगी. कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3-1 से श्रृंखला जीती थी.

पैट कमिंस ने दिखाया कप्तानी का जलवा

तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस ने भी इसी सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया था. दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 17.64 की औसत से 17 विकेट हासिल किए. कमिंस ने महीने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एडिलेड में 57 रन देकर पांच विकेट लेकर दिखाया. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच हारने के बाद वापसी की और भारत को 10 विकेट से हराया. कमिंस ने मेलबर्न में 49 और 41 रन की उपयोगी पारियां भी खेलीं. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. भारत के दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे दो टेस्ट मैच खेलने हैं, लेकिन कमिंस अब  दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इस वजह से वे श्रीलंका सीरीज में नहीं खेलेंगे.

द. अफ्रीका के लिए पीटरसन रहे सबसे बेस्ट गेंदबाज

द. अफ्रीका ने इस बार के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सभी टीमों को जबरदस्त पटखनी देते हुए सबसे पहले WTC फाइनल में प्रवेश किया. उनकी इस शानदार प्रदर्शन के पीछे गेंदबाज डेन पेटरसन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दो टेस्ट में 16.92 के औसत से 13 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.

बुमराह की चोट भारतीय टीम के लिए बन सकती है परेशानी

भारत को इसी जनवरी महीने की 22 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले के लिए उतरना है. भारतीय टीम की घोषणा अभी इस सीरीज के लिए नहीं की गई है. जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले हैं. लेकिन भारत के लिए उनकी चोट सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होगी, जब वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी स्क्वॉड के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेगा. बुमराह की चोट पर अब तक कोई बड़ी अपडेट नहीं आई है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसक जल्द से जल्द उनके ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर वापसी करे.  

जसप्रीत बुमराह 2024 के सबसे सफल गेंदबाज, लेकिन बनाया एक और रिकॉर्ड, जिस पर नहीं डालना चाहते नजर

सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें