Loading election data...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह स्टार तेज गेंदबाज पूरी तरह हुआ फिट

भारत में 13वें वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इन्हीं तैयारियों के बीच बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल टीम इंडिया के तेजी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं.

By Saurav kumar | July 31, 2023 3:18 PM
an image

भारत में 13वें वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर चल रही है. यह विश्व कप टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. दरअसल, भारत पिछले 13 सालों से एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया अपने आईसीसी के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब अपनी इंजरी से पूरी तरह से फिट हो गए हैं. हाल ही में बुमराह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर डाले.

पूरी तरह से फिट हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अपनी बैक इंजरी से फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं. बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी में तेजी से रिहैब कर रहे हैं. उन्होंने यहां बॉलिंग करने का अभ्यास भी शुरू कर दिया है. बुमराह की तेज रिकवरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी में 10 ओवर डाले हैं. बुमराह की तेज गति से हो रही रिकवरी को देखते हुए यह कंफर्म माना जा रहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे के बाद आयरलैंड दोरे परटीम इंडिया के साथ भेजा सकता है. हालांकी बुमराह आयरलैंड के दौरे पर जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बया सामने नहीं आया है.

आयरलैंड दौरे पर जाएंगे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के प्रोग्रेस को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें टीम इंडिया के साथ आयरलैंड दौरे पर भेजा जा सकता है. क्योंकि आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप 2023 और फिर क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में भाग लेना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले बुमराह अगर आयरलैंड दौरे पर और एशिया कप में खेलते हैं तो वह फिर से अपनी पुरानी लय जल्द ही पा सकते हैं.

शुक्रवार को खेला इंट्रा स्कॉवड मैच

टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु के बाहर अलूर क्रिकेट स्टेडियम में इंट्रा स्कवॉड अभ्यास मैच में मुंबई के कुछ बल्लेबाजों को 10 ओवर डाले. हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार बुमराह को अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 1 विकेट मिला. बुमराह को यह विकेट ओपनर अंगकृष रघुवंशी के रूप में मिला. रघुवंशी इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे.

उम्मीद से ज्यादा तेज है बुमराह की रिकवरी

बुमराह को लेकर पहला संकेत यह मिला था कि उनकी रिकवरी उम्मीद से अधिक तेजी से हो रही है, पिछले हफ्ते तब मिली जब बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि वह नेट्स में “पूरी तीव्रता” से गेंदबाजी कर रहे थे. अप्रैल में रिहैब शुरू करने के बाद से, बुमराह ने अपने गेंदबाजी कार्यभार में लगातार वृद्धि की है. आयरलैंड का दौरा बुमराह की इस देश की दूसरी यात्रा होगी. 2018 में टी20 सीरीज के पहले मैच में उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे उन्हें उस साल इंग्लैंड दौरे के पहले भाग से चूकना पड़ा था.

भारत की तेज गेंदबाजी को मिलेगा बल

बुमराह की वापसी से भारत को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वे 2023 वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारी तेज कर देंगे. मोहम्मद शमी के भी लंबे आराम के बाद एशिया कप में वापसी की उम्मीद है. उन्होंने आखिरी बार जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था. भारत के पास दो बड़े वैश्विक आयोजनों के लिए अपने दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज होंगे. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है. उन्हें वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है और सिराज स्वदेश लौट गये हैं.

Also Read: IND vs WI 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक भिड़ंत कल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Exit mobile version