19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bumrah Sanjana Wedding : जानें कौन हैं संजना गणेशन जिसके प्यार में ‘बोल्ड’ हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Wedding, Jasprit Bumrah Sanjana Wedding, who is Sanjana Ganesan, cricket anchor, Miss India 2014, जसप्रीत बुमराह शादी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये. बुमराह ने अपनी शादी के बारे में खुद ट्वीट कर बताया. शादी की खबर मिलने के साथ ही बुमराह को सोशल मीडिया में बधाईयों को तांता लग गया. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी ट्वीट कर बुमराह और उनकी दुल्हनिया संजना को बधाई दी.

बुमराह और संजना ने बेहद खास समारोह में अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की. शादी के बाद बुमराह और संजना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पेज पर फोटो शेयर कर अपने चाहने वालों को बताया और खुशी का इजहार किया.

जसप्रीत ने ट्वीट किया और लिखा, प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नये सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने आगे लिखा, आज हमारी जिंदगी का सबसे खुशहाल दिनों में से एक है. उन्होंने आगे लिखा, हम शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.

Undefined
Bumrah sanjana wedding : जानें कौन हैं संजना गणेशन जिसके प्यार में 'बोल्ड' हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2

मालूम हो बुमराह और संजना की शादी की खबर काफी दिनों से चर्चा में है. कुछ दिनों पहले ही बुमराह ने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी ली थी. जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया था कि टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज शादी के बंधन में बंधन वाला है.

Also Read: IPL 2021 : धौनी ने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को क्यों कहा ‘लालची’, वायरल हो रहा MS का नया लुक

कौन हैं बुमराह की दुल्हनिया

28 साल की संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर हैं. कई टूर्नामेंटों में उन्होंने हिस्सा भी लिया है. खास कर वो आईपीएल में सक्रिय रही हैं. संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं, इसके अलावा संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं हैं. संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी जीता था.

Also Read: IND vs ENG 2nd T20I: विराट के साथ बल्लेबाजी करना गर्व की बात, जानें ईशान को कोहली की कौन सी बात लगी सबसे अच्छी

प्रसिद्धि के मामले में संजना बुमराह से कम नहीं हैं. संजना गणेशन साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो स्प्लिट्सविला के 7वें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें